ETV Bharat / state

नांगल में सीवर की मरम्मत का काम दो एजेंसियों के बीच अटका - ईटीवी भारत की खबर

जल बोर्ड और एमसीडी के बीच तनातनी के कारण नांगल बाजार के लोग काफी परेशान हैं. उनके इलाके में सीवर का काम पिछले पांच महीनों से चल रहा है, जिसके कारण चारों तरफ गड्ढे बने हुए हैं. वहां के लोगों को हादसे का डर सता रहा है.

Sewer repair work stuck between two agencies in Nangal
नांगल में सीवर की मरम्मत का काम दो एजेंसियों के बीच अटका
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:56 PM IST

राजधानी में मानसून की बारिश की शुरुआत हो चुकी है लेकिन नांगल बाजार इलाके में लगभग 5 महीने पहले सीवर की नई लाइन डाली गई थी, उसके बाद सीवर के आसपास जो मरम्मत का काम होना चाहिए था उसे नहीं किया गया और अब जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं. इस बारिश में यहां से गुजरने वाले पैदल, टू व्हीलर या ई रिक्शा चालकों के लिए हादसों का सबब बनने को तैयार है.

वीडियो

चारों तरफ गड्ढे बने हुए हैं और बरसात होने के बाद उसमें पानी भर जाएगा और पानी भरने के बाद इन गड्ढों का यहां से गुजरने वालों को पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में बरसात के दिनों में हादसे होने तय हैं.

नांगल बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि सीवर लाइन डालने का काम खत्म होने के बाद जल बोर्ड ने इस काम को पूरा नहीं किया. अब जल बोर्ड का कहना है कि जो सीवर के आसपास के हिस्से टूटे हुए हैं, उस काम की जिम्मेवारी एमसीडी की है. इसके लिए बाकायदा जल बोर्ड ने एमसीडी को पैसे दे दिए हैं जबकि एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चेक से पेमेंट किया गया है, जो एमसीडी को स्वीकार नहीं है. उन्होंने चेक को वापस जल बोर्ड को भेज दिया है.

कहने का मतलब साफ है कि सिर्फ पैसे के लेनदेन को लेकर एमसीडी और जल बोर्ड की खींचातानी चल रही है और इस खींचातानी के कारण लगभग 5 महीने का वक्त बीत गया है और दोनों ही विभाग पैसे लेने और देने की बात को लेकर आपस में उलझे हुए हैं. जिसकी वजह से सीवर के आसपास के जो टूटे हुए हैं और गड्ढे हो गए हैं उसकी मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है. बाजार के लोगों के साथ-साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ती है.

राजधानी में मानसून की बारिश की शुरुआत हो चुकी है लेकिन नांगल बाजार इलाके में लगभग 5 महीने पहले सीवर की नई लाइन डाली गई थी, उसके बाद सीवर के आसपास जो मरम्मत का काम होना चाहिए था उसे नहीं किया गया और अब जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं. इस बारिश में यहां से गुजरने वाले पैदल, टू व्हीलर या ई रिक्शा चालकों के लिए हादसों का सबब बनने को तैयार है.

वीडियो

चारों तरफ गड्ढे बने हुए हैं और बरसात होने के बाद उसमें पानी भर जाएगा और पानी भरने के बाद इन गड्ढों का यहां से गुजरने वालों को पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में बरसात के दिनों में हादसे होने तय हैं.

नांगल बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि सीवर लाइन डालने का काम खत्म होने के बाद जल बोर्ड ने इस काम को पूरा नहीं किया. अब जल बोर्ड का कहना है कि जो सीवर के आसपास के हिस्से टूटे हुए हैं, उस काम की जिम्मेवारी एमसीडी की है. इसके लिए बाकायदा जल बोर्ड ने एमसीडी को पैसे दे दिए हैं जबकि एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चेक से पेमेंट किया गया है, जो एमसीडी को स्वीकार नहीं है. उन्होंने चेक को वापस जल बोर्ड को भेज दिया है.

कहने का मतलब साफ है कि सिर्फ पैसे के लेनदेन को लेकर एमसीडी और जल बोर्ड की खींचातानी चल रही है और इस खींचातानी के कारण लगभग 5 महीने का वक्त बीत गया है और दोनों ही विभाग पैसे लेने और देने की बात को लेकर आपस में उलझे हुए हैं. जिसकी वजह से सीवर के आसपास के जो टूटे हुए हैं और गड्ढे हो गए हैं उसकी मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है. बाजार के लोगों के साथ-साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.