नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी इलाके में बन रहे आइसोलेशन सेंटर का एसडीएम सीलमपुर ने जायजा लिया. साथ ही विधायक के कदम की सराहना करते हुए लोगों से बीमारी के प्रति जागरूक रहते हुए सचेत रहने और आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया. इस मौके पर विधायक सीलमपुर अब्दुल रहमान ने एसडीएम को आश्वस्त किया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस सेंटर में आने वालों को होम आइसोलेशन जैसी सुविधा मुहैया करा सकें, ताकि वह जल्द ठीक होकर अपने घर लौट सके.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी गली नंबर 23 में विधायक अब्दुल रहमान ने कोविड पीड़ितों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का ऐलान किया था, इसके साथ ही यहां सेंटर बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया. शनिवार को एसडीएम सीलमपुर अजय अरोड़ा ब्रह्मपुरी में बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने विधायक अब्दुल रहमान के साथ पूरे सेंटर का निरीक्षण किया.
आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसडीएम सीलमपुर अजय अरोड़ा ने कहा कि RWA और एमएलए सीलमपुर के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. जग प्रवेश चंद्र अस्पताल को यहां दवाइयां, ऑक्सीजन और दूसरी जरूरी चीजों को मुहैया कराने को कहा गया है. महामारी को लेकर लोगों से उन्होंने कहा कि इससे डरें भी और नहीं भी डरें. डरें इसलिए कि अगर डर होगा तो बचाव भी करेंगे. अपना बचाव बेहद जरूरी है, अगर निडर होकर बाहर घूमेंगे, तो नहीं बचेंगे और दूसरी तरफ इतना भी नहीं डरें कि डर से ही जान निकल जाए. हौंसला रखें सारी परिस्थितियां सही होंगी. इस तरह से जनता का सहयोग मिलता रहेगा तो ठीक रहेगा.
ये भी पढ़ें:-सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान हुए कोरोना पॉजिटिव, मैक्स अस्पताल में भर्ती
'सेंटर में रहकर खुद को करें आइसोलेट'
इस सेंटर को बनाए जाने को लेकर सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि वह खुद 15 दिन अस्पताल में काटकर आए हैं और उन्होंने सारी चीजें देखी है. वह सोच रहे थे कि डीएम और एसडीएम साहब से कैसे मदद ली जाए, ताकि अपने क्षेत्र में लोगों के लिए एक आइसोलेशन सेंटर शुरू करें. जिससे जिन लोगों के पास जगह का अभाव है और पॉजिटिव होने के बावजूद वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहने को मजबूर हैं. उन लोगों से मेरा आग्रह है कि वह इस सेंटर में रहकर खुद को आइसोलेट कर सकें.
यहां न केवल उनकी नियमित जांच होगी, बल्कि उन्हें नर्स और डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा और आइसोलेशन में दिए जाने वाले उपचार दिया जाएगा. इस सेंटर में डॉक्टर और नर्स चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे और उनकी पूरी देखभाल करेंगे.
ये भी पढ़ें:-AAP विधायक अब्दुल रहमान ने कोविड केयर सेंटर बनाने का किया ऐलान
इस दौरान अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है, तो इमरजेंसी के लिए डीएम और एसडीएम साहब की मदद से ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया जाएगा. पार्टी से जुड़े अनिल जैन ने बताया कि होम आइसोलेशन में सभी सुविधा दी जाएगी. जैसे काढ़ा, भाप, गरम पानी और जरूरी दवाएं. साथ ही डॉक्टर मोइन इसकी निगरानी करेंगे.