नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक घर के बाहर फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली आपसी रंजिश में चली है. पुलिस इन सब की जांच करने में जुटी है.