नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के कहर के बीच सैनिटाइजेशन का काम भी लगातार जारी है. इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. यहां पर सैनिटाइजशन मुख्य रूप से भजनपुरा के बी-ब्लॉक की गलियों, दुकानों व घरों में किया गया. इसके साथ ही घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया.
सैनिटाइजेशन के काम का जिम्मा ऑल भजनपुरा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल खुद संभालते हुए पीठ पर सैनिटाइजर मशीन को टांगकर जगह-जगह जाकर छिड़काव कर रहे है.
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने बताया कि वैसे तो हमारे क्षेत्र के विधायक द्वारा सड़कों व मार्केट में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है, मगर भजनपुरा भौगोलिक रूप से इस प्रकार बसा है कि यहां बहुत सी गलियां ऐसी हैं जो बहुत पतली हैं. इस समस्या से निपटने के लिए ही उन्होनें स्वयं ही क्षेत्र की गलियों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है.
उन्होनें यह भी बताया कि वे सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे है. वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि समय-समय पर घरों को सैनिटाइज करे और अगर जरूरत पड़ी तो मशीन कुछ घंटों के लिए निशुल्क ले सकते हैं.
इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने यह भी बताया कि सैनिटाइजेशन का यह कार्य उन्होने क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय महावर की प्रेरणा से किया है क्योंकि अजय महावर ने क्षेत्र की आरडब्ल्यूए व अन्य समाजसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि लोगों की सेवा के लिए सभी संगठनों को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए.
इस अवसर पर क्षेत्र को सैनिटाइजेशन करने में जुटे आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों में अनिल दाहिमा, अमर झा, रूपेश गुप्ता, विपिन कुमार और गुरविंदर सिंह आदि प्रमुख थे.