नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर और बीजेपी संगठन मंत्री सिद्धार्थ द्वारा दीपावली के उपलक्ष में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को वजीराबाद सिगनेचर ब्रिज के पास यमुना खादर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनको रोजगार देने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में शरणार्थियों को रिक्शा और महिलाओं को सिलाई मशीन, कंबल और मिठाई वितरित की गई. साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया गया.
संगठन मंत्री सिद्धार्थ ने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को हर तरीके की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्हें रोजगार दिया जाएगा, उन्हें भारत की नागरिकता भी प्रदान की जाएगी. दीपावली के मौके पर बेहद खुशी हो रही है कि हम पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सहायता में लगे हैं.
घोंडा विधायक अजय महावर ने कहा कि लगातार लॉकडाउन से ही हम पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद में तत्पर हैं और उनके लिए हर संभव मदद कर रहे हैं. पीएम मोदी की आत्म निर्भर योजना के तहत बीजेपी के नेता गणों ने शरणार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिक्शा, कंबल और महिलाओं को सिलाई मशीन और मिठाई वितरित कर दीपावली की खुशियां बांटी. साथ ही पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए.