ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह की सभा में कुर्सियां रही खाली, बोले- बहादुर लाशें नहीं गिनते, गिद्ध गिना करते हैं

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की डीडीए ग्राउंड में आयोजित एक रैली में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. उनके संबोधन के दौरान भी खाली कुर्सियां नजर आ रही थी. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

राजनाथ सिंह की सभा में कुर्सियां रही खाली
author img

By

Published : May 2, 2019, 3:26 AM IST

Updated : May 2, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद उम्मीदवार मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर के लिए शास्त्री पार्क डीडीए ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली के एक बड़े हिस्से में बहुत सी कुर्सियां नजर आ रही थी.

बता दें कि इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. वहीं उनके संबोधन के दौरान भी कुर्सियां खाली नजर आ रही थी. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस पर गरीबी और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

राजनाथ सिंह की सभा में कुर्सियां रही खाली

शास्त्री पार्क के डीडीए ग्राउंड में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज एक बड़ी दुर्घटना हुई है. उसमें हमारे 15 जवान शहीद हो गए हैं. मैं अपने शहीद हुए जवानों को नमन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि उनकी 2014 में सरकार बनने से पहले 126 नक्सल प्रभावित जिले थे जो अब केवल 42 जिले रह गए हैं. यह सब केवल सुरक्षाबलों की वजह से मुमकिन हो पाया है.

'गिद्ध लाशों को गिना करते हैं'
गृहमंत्री ने पिछले दिनों हुए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक पर उठ रहे सवाल को लेकर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहता हूं कि जो भी ऑपरेशन हुआ है. वह पुख्ता जानकारी के आधार पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने आतंकियों पर इतना बड़ा ऑपरेशन किया उस पर यह लोग सवाल करते हैं और बोलते हैं कि गिन कर बताओ कि कितने आतंकी मारे गए. राजनाथ सिंह ने कहा कि बहादुर कभी लाशें नहीं गिनते हैं बल्कि गिद्ध लाशों को गिना करते हैं.

जनता को ठगने का काम करती है कांग्रेस
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीबों की बात करती है और कहती है गरीबी हटाओ देश बचाओ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह नारा इंदिरा गांधी से लेकर आज के समय में राहुल गांधी के द्वारा दिया जा रहा है जो कि एक तरह से जनता को ठगने का काम है. सिंह ने कहा कि अमेरिका के एक इंस्टीट्यूट ने सर्वे किया और जिस में पाया कि पहले के मुकाबले साढे 12 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ गरीब रह गए हैं.

सरकार बनी तो राष्ट्रद्रोह का कानून बनेगा सख्त
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने मेनिफेस्टो में राष्ट्रद्रोह को हटाने की बात पर कहा कि राष्ट्र द्रोही कभी माफ नहीं किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस कहती है हम देखेंगे इस कानून में क्या ठीक किया जा सकता है. सिंह ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इसको इतना सख्त बना देंगे कि कोई सोच भी ना सके कि कैसे इस कानून में सुधार करें.

'गौतम गंभीर और मनोज तिवारी को दें वोट'
वहीं अंत में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार चार साल पहले जन लोकपाल बिल बनाने की बात करती थी लेकिन जो बिल बनाया वह भी काफी कमजोर था. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था और कहा था कि अगर सत्ता में आएंगे तो 20 नए कॉलेज खोलेंगे, फ्री वाईफाई देंगे, बसों में सीसीटीवी लगाएंगे. यह सब इस सरकार की हवा हवाई बातें साबित हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर को ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. जिन्हें आने वाली 12 तारीख को भारी मतों से विजयी बनाएं.

नई दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद उम्मीदवार मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर के लिए शास्त्री पार्क डीडीए ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली के एक बड़े हिस्से में बहुत सी कुर्सियां नजर आ रही थी.

बता दें कि इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. वहीं उनके संबोधन के दौरान भी कुर्सियां खाली नजर आ रही थी. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस पर गरीबी और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

राजनाथ सिंह की सभा में कुर्सियां रही खाली

शास्त्री पार्क के डीडीए ग्राउंड में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज एक बड़ी दुर्घटना हुई है. उसमें हमारे 15 जवान शहीद हो गए हैं. मैं अपने शहीद हुए जवानों को नमन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि उनकी 2014 में सरकार बनने से पहले 126 नक्सल प्रभावित जिले थे जो अब केवल 42 जिले रह गए हैं. यह सब केवल सुरक्षाबलों की वजह से मुमकिन हो पाया है.

'गिद्ध लाशों को गिना करते हैं'
गृहमंत्री ने पिछले दिनों हुए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक पर उठ रहे सवाल को लेकर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहता हूं कि जो भी ऑपरेशन हुआ है. वह पुख्ता जानकारी के आधार पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने आतंकियों पर इतना बड़ा ऑपरेशन किया उस पर यह लोग सवाल करते हैं और बोलते हैं कि गिन कर बताओ कि कितने आतंकी मारे गए. राजनाथ सिंह ने कहा कि बहादुर कभी लाशें नहीं गिनते हैं बल्कि गिद्ध लाशों को गिना करते हैं.

जनता को ठगने का काम करती है कांग्रेस
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीबों की बात करती है और कहती है गरीबी हटाओ देश बचाओ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह नारा इंदिरा गांधी से लेकर आज के समय में राहुल गांधी के द्वारा दिया जा रहा है जो कि एक तरह से जनता को ठगने का काम है. सिंह ने कहा कि अमेरिका के एक इंस्टीट्यूट ने सर्वे किया और जिस में पाया कि पहले के मुकाबले साढे 12 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ गरीब रह गए हैं.

सरकार बनी तो राष्ट्रद्रोह का कानून बनेगा सख्त
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने मेनिफेस्टो में राष्ट्रद्रोह को हटाने की बात पर कहा कि राष्ट्र द्रोही कभी माफ नहीं किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस कहती है हम देखेंगे इस कानून में क्या ठीक किया जा सकता है. सिंह ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इसको इतना सख्त बना देंगे कि कोई सोच भी ना सके कि कैसे इस कानून में सुधार करें.

'गौतम गंभीर और मनोज तिवारी को दें वोट'
वहीं अंत में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार चार साल पहले जन लोकपाल बिल बनाने की बात करती थी लेकिन जो बिल बनाया वह भी काफी कमजोर था. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था और कहा था कि अगर सत्ता में आएंगे तो 20 नए कॉलेज खोलेंगे, फ्री वाईफाई देंगे, बसों में सीसीटीवी लगाएंगे. यह सब इस सरकार की हवा हवाई बातें साबित हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर को ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. जिन्हें आने वाली 12 तारीख को भारी मतों से विजयी बनाएं.

Intro:नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भाजपा सांसद उम्मीदवार मनोज तिवारी और ईस्ट दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर के लिए शास्त्री पार्क डीडीए ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया था. लेकिन इस रैली के एक हिस्से में खाली कुर्सी नजर आ रहा थी. बता दें कि इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. वहीं उनके संबोधन के दौरान भी कुर्सियां खाली नजर आ रही थी. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस के गरीबी और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया, तो इसके अलावा आम आदमी पार्टी को लोगों को ठगने का आरोप लगाया.


Body:शास्त्री पार्क के डीडीए ग्राउंड में आयोजित रैली मैं लोगों को संबोधित करने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की आज एक बड़ी दुर्घटना हुई है. उसमें हमारे 15 जवान शहीद हो गए हैं मैं अपने शहीद हुए जवानों को नमन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि उनकी 2014 में सरकार बनने से पहले 126 नक्सल प्रभावित जिले थे जो अब केवल 42 जिले रह गए हैं यह सब केवल सुरक्षा बालों की वजह से मुमकिन हो पाया है.

गृह मंत्री ने पिछले दिनों हुए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक पर उठ रहे सवाल को लेकर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहता हूं जो भी ऑपरेशन हुआ है. वह पुख्ता जानकारी के आधार पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने आतंकियों पर इतना बड़ा ऑपरेशन किया उस पर यह लोग सवाल करते हैं और बोलते हैं कि गिन कर बताओ कि कितने आतंकी मारे गए, सिंह ने कहा कि बहादुर कभी लाशें नहीं गिनते हैं बल्कि गिद्ध लाशों को गिना करते हैं.

इसके अलावा सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीबों की बात करती है और कहती है गरीबी हटाओ देश बचाओ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह नारा इंदिरा गांधी से लेकर आज के समय में राहुल गांधी के द्वारा दिया जा रहा है जो कि एक तरह से जनता को ठगने का काम है. सिंह ने कहा कि अमेरिका के एक इंस्टीट्यूट ने सर्वे किया और जिस में पाया कि पहले के मुकाबले साढे 12 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ गरीब रह गए हैं.

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने मेनिफेस्टो में राष्ट्रद्रोह को हटाने की बात पर कहा कि राष्ट्र द्रोही कभी माफ नहीं किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस कहती है हम देखेंगे इस कानून में क्या ठीक किया जा सकता है. सिंह ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इसको इतना सख्त बना देंगे कि कोई सोच भी ना सके कि कैसे इस कानून में सुधार करें


Conclusion:वहीं अंत में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार चार साल पहले जन लोकपाल बिल बनाने की बात करती थी लेकिन जो बिल बनाया वह भी काफी कमजोर था. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था और कहा था कि अगर सत्ता में आएंगे तो 20 नए कॉलेज खोलेंगे, फ्री वाईफाई देंगे, बसों में सीसीटीवी लगाएंगे. लेकिन यह सब इस सरकार की हवा हवाई बातें साबित हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक बार फिर बीजेपी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर को ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है जिन्हें आने वाली 12 तारीख को भारी मतों से विजई बनाएं.
Last Updated : May 2, 2019, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.