नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसक झड़प में जहां अभी तक 42 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है तो वहीं कई शवों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है. वही जिन शव की पहचान हो चुकी है, उनको भी कानूनी प्रक्रिया से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में शनिवार को परिजनों से मिलने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पहुंचे.
शव गृह में अभी भी 13 शव
गौर करने वाली बात यह है कि जीटीबी अस्पताल में जहां घायलों को इलाज के लिए लाया गया था, तो वहीं दूसरी ओर अभी भी 13 शव पोस्टमार्टम गृह में है लेकिन शवों की शिनाख्त के लिए कोई भी परिजन नहीं पहुंचा.
'बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टर कर रहे लगातार प्रयास'
राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अभी सभी शव पोस्टमार्टम हाउस में है. उन्हें कई आयोजन कर रहे हैं, उनकी पहचान और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
फिलहाल घायलों और मृतकों के परिजनों का हाल जानने के लिए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पहुंचे. जहां उन्होंने शांति की भी अपील की है.