ETV Bharat / state

RAF बटालियन ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:25 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर स्थित RAF 103 बटालियन कैंप में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. 103 बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करके उनके बलिदान को याद किया. इस मौके पर तमाम अधिकारीगण एवं जवान मौजूद रहे.

वतन की आन बान शान पर कुर्बान
देश के वीर शहीदों को सलामी

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर स्थित RAF 103 बटालियन कैंप में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद शहीद जवानों को सलामी दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर जवानों के बलिदान को याद किया गया. इस मौके पर बटालियन के तमाम अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में देश के कई जवान शहीद हुए थे, जिनमें CRPF के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वाहिनी के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले उन वीर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. तभी से 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है. स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में RAF 103 बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए शहीदों के परिजनों को हमेशा हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया.

RAF बटालियन ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला

RAF कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. CRPF हमेशा देश की रक्षा के लिए बलिदान देती आई है और आगे भी कुर्बानी देती रहेगी. इस साल देश सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर अधिकारियों एवं जवानों की संख्या 377 तक पहुंच गई है.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर स्थित RAF 103 बटालियन कैंप में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद शहीद जवानों को सलामी दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर जवानों के बलिदान को याद किया गया. इस मौके पर बटालियन के तमाम अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में देश के कई जवान शहीद हुए थे, जिनमें CRPF के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वाहिनी के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले उन वीर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. तभी से 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है. स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में RAF 103 बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए शहीदों के परिजनों को हमेशा हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया.

RAF बटालियन ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला

RAF कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. CRPF हमेशा देश की रक्षा के लिए बलिदान देती आई है और आगे भी कुर्बानी देती रहेगी. इस साल देश सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर अधिकारियों एवं जवानों की संख्या 377 तक पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.