ETV Bharat / state

CAA: जाफराबाद में महिलाओं ने निकाला मार्च, DCP ने की शांति बनाए रखने की अपील

सीलमपुर इलाके के जाफराबाद इलाके में बुधवार को गलियों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं की ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा था. उस दौरान मार्च को रुकवाते हुए उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की.

protest against caa seelampur
CAA प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके की गलियों में महिलाओं द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च को स्थानीय पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रुकवा दिया. इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए लोकल पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. इसके बाद डीसीपी ने इलाके के लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने का आह्वान किया.

डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

सीलमपुर में निकाला गया पैदल मार्च
सीलमपुर इलाके के जाफराबाद इलाके में बुधवार को गलियों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं की ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा था. उस दौरान पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगे होने का हवाला देकर मार्च को रुकवा दिया. जिसके प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमकर विरोध किया.

डीसीपी ने की शांति की अपील
इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुला लिया गया. जिसके चलते कई घंटे इलाके का माहौल गरमाया रहा.
नए साल के मौके पर पुलिस को खबर मिली कि कुछ महिलाएं सीलमपुर इलाके में सीएए के विरोध में पैदल मार्च निकाल रही है. क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के पहुंचने तक महिलाओं का ये मार्च जाफराबाद स्थित मदीना मस्जिद के आगे पहुंचकर चुका था. सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं वहीं मौजूद थीं. पुलिस ने सभी को धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए वहां से लौट जाने को कहा. एसीपी भजनपुरा भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को समझाने की कोशिश की.
महिलाओं का कहना था कि वो बेहद शांतिपूर्वक तरीके से गलियों में मार्च निकाल रही थीं. उसके बावजूद इतनी फोर्स को बुला लिया गया. तब तक ये खबर फैल गई और आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए. माहौल गर्माता देख मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से पुलिस अफसरों ने संपर्क साधा और महिलाओं को समझाने को कहा.

बातचीत कर प्रदर्शन को शांत किया
प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बातचीत के लिए मस्जिद परिसर में बने मदरसे में बुलाया गया. जहां मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. इस बाबत डीसीपी से भी बातचीत की और कुछ ही देर में प्रदर्शनकारियों को उनके घर भेज दिया गया.

डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
मामला शांत होते ही उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी एडिशनल डीसीपी, एसीपी समेत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से मुलाकात की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने इए बात पर भी जोर दिया कि किसी दूसरे इलाके से बाहरी तत्व यहां आकर लोगों को किसी विरोध प्रदर्शन के लिए ना उकसाए.
क्योंकि ऐसे ही लोगों से इलाके का माहौल खराब होता है. डीसीपी ने मीटिंग में मौजूद इलाके के लोगों से कहा कि कोई भी किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन पुलिस को जानकारी दिए बगैर ना करें और इलाके में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग दें.

आपकों बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले भी महिलाओं के एक समूह ने सीलमपुर के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग और जाफराबाद की गलियों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मार्च निकाला था.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके की गलियों में महिलाओं द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च को स्थानीय पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रुकवा दिया. इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए लोकल पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. इसके बाद डीसीपी ने इलाके के लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने का आह्वान किया.

डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

सीलमपुर में निकाला गया पैदल मार्च
सीलमपुर इलाके के जाफराबाद इलाके में बुधवार को गलियों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं की ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा था. उस दौरान पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगे होने का हवाला देकर मार्च को रुकवा दिया. जिसके प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमकर विरोध किया.

डीसीपी ने की शांति की अपील
इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुला लिया गया. जिसके चलते कई घंटे इलाके का माहौल गरमाया रहा.
नए साल के मौके पर पुलिस को खबर मिली कि कुछ महिलाएं सीलमपुर इलाके में सीएए के विरोध में पैदल मार्च निकाल रही है. क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के पहुंचने तक महिलाओं का ये मार्च जाफराबाद स्थित मदीना मस्जिद के आगे पहुंचकर चुका था. सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं वहीं मौजूद थीं. पुलिस ने सभी को धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए वहां से लौट जाने को कहा. एसीपी भजनपुरा भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को समझाने की कोशिश की.
महिलाओं का कहना था कि वो बेहद शांतिपूर्वक तरीके से गलियों में मार्च निकाल रही थीं. उसके बावजूद इतनी फोर्स को बुला लिया गया. तब तक ये खबर फैल गई और आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए. माहौल गर्माता देख मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से पुलिस अफसरों ने संपर्क साधा और महिलाओं को समझाने को कहा.

बातचीत कर प्रदर्शन को शांत किया
प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बातचीत के लिए मस्जिद परिसर में बने मदरसे में बुलाया गया. जहां मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. इस बाबत डीसीपी से भी बातचीत की और कुछ ही देर में प्रदर्शनकारियों को उनके घर भेज दिया गया.

डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
मामला शांत होते ही उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी एडिशनल डीसीपी, एसीपी समेत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से मुलाकात की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने इए बात पर भी जोर दिया कि किसी दूसरे इलाके से बाहरी तत्व यहां आकर लोगों को किसी विरोध प्रदर्शन के लिए ना उकसाए.
क्योंकि ऐसे ही लोगों से इलाके का माहौल खराब होता है. डीसीपी ने मीटिंग में मौजूद इलाके के लोगों से कहा कि कोई भी किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन पुलिस को जानकारी दिए बगैर ना करें और इलाके में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग दें.

आपकों बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले भी महिलाओं के एक समूह ने सीलमपुर के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग और जाफराबाद की गलियों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मार्च निकाला था.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके की गलियों में महिलाओं द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च को स्थानीय पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रुकवा दिया, इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए लोकल पुलिस के अलावा RPF टीम को भी मौके पर बुला लिया गया.इस हंगामे के चलते इलाके का माहौल गरमाया रहा.बाद में डीसीपी ने इलाके के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने का आह्वान किया.


Body:सीलमपुर इलाके के जाफराबाद इलाके में साल के पहले ही दिन उस समय माहौल अचानक से गरमा गया जब यहां गलियों में CAA, NRC और NPR के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रही महिलाओं को स्थानीय पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगे होने का हवाला देकर रुकवा दिया.इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुला लिया गया जिसके चलते कई घंटे इलाके का माहौल गरमाया रहा, बाद में डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग कर इलाके में शांति बनाए रखने का आह्वान किया.

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी महिलाओं के एक समूह ने सीलमपुर के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग, और जाफराबाद की गलियों में CAA और NRC बिल के खिलाफ मार्च निकालकर गुस्से का इजहार किया था.
नए साल के मौके पर पुलिस को खबर मिली कि कुछ महिलाएं क्षेत्र में विरोध स्वरूप पैदल मार्च निकाल रही है.क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस के पहुंचने तक महिलाओं का यह मार्च जाफराबाद स्थित मदीना मस्जिद के आगे पहुंचकर सम्पन्न हो चुका था,लेकिन सभी महिलाएं वहीं मोजूद थीं, पुलिस ने इन सभी को धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए वहां से लौट जाने को कहा.
एसीपी भजनपुरा भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं लड़कियों को समझाने की कोशिश की,महिलाओं का कहना था कि वह बेहद शांतिपूर्वक गलियों में मार्च निकाला रही थीं उसके बावजूद इतनी फोर्स को बुला लिया गया.तब तक यह खबर आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए.
माहौल गर्माता देख मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से पुलिस अफसरों ने संपर्क साधा और महिलाओं को समझाने को कहा.

अफसरों से बातचीत कर महिलाओं को निकाला गया
इन महिलाओं को बातचीत के लिए मस्जिद परिसर में बने मदरसे में बुलाया गया जहां मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम ने इन्हें समझाया बुझाया और इस बाबत डीसीपी से भी बातचीत की और कुछ ही देर में लड़कियों को उनके घरों को भेज दिया गया.काफी देर चले हंगामे से इलाके का माहौल देर तक गरमाया रहा,महिलाओं के लौटने के बाद अफसरों ने भी राहत की सांस ली.

डीसीपी ने की जिम्मेदार से शांति बनाए रखने की अपील
मामला शांत होते ही उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी एडिशनल डीसीपी, एसीपी समेत मौके पर पहुंच गए, उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से मुलाकात की और आह्वान किया कि वह इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील नमाजों के दौरान करते रहें, साथ ही उन्होंने इए बात पर भी जोर दिया कि किसी दूसरे इलाके से बाहरी तत्व यहां आकर लोगों खासकर महिलाओं को किसी विरोध प्रदर्शन के लिए न उकसाये इसका सभी लोग ख्याल रखें, क्योंकि ऐसे ही लोगों से इलाके का माहौल खराब होता है और कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस को सख्ती बरतने पर मजबूर होना पड़ता है, डीसीपी ने मीटिंग में मौजूद इलाके के जिम्मेदार लोगों से भी आह्वान किया कि कोई भी किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन पुलिस को जानकारी दिए बगैर न करें और इलाके में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग दें.


Conclusion:बाईट
मौलाना शमीम बिलग्रिरामी
इमाम,मदीना मस्जिद,जाफराबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.