नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं. वहीं सरकार भी अस्पतालों में बेहतरीन सेवाएं और देखरेख का दावा कर रही है, लेकिन जीटीबी अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज के अंदर की व्यवस्थाओं का अपने मोबाइल से बनाया हुआ एक वीडियो सामने आया है.
कोरोना संक्रमित मरीज ने बताया कि बुधवार तकरीबन 1:30 बजे के आसपास मेन आईसीयू की लाइट चली जाती है और सारी मशीनें बंद हो जाती है. जैसा की वीडियो में दिख रहा है. लेकिन कई घंटे बाद भी अस्पताल के आईसीयू में लाइट नहीं होती. जिसकी वजह से मरीजों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है.
मरीज की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर रात करीब 11 बजे के आसपास मेडिसन आईसीयू 253 A में शिफ्ट किया गया. मरीज का कहना है कि अंदर की हालत बेहद खराब है. रात भर गर्मी में पड़े रहे और पीने के लिए पानी भी नहीं मिला. जिसकी वजह से कई मरीजों की हालत भी बिगड़ गई है.
तीमारदार भी लगाते हैं आरोप
दरअसल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौजूद तीमारदार लगातार अस्पताल प्रशासन पर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल ठीक से ना करने और उनके साथ लापरवाही बरतने के आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन अब जब आईसीयू से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने वीडियो जारी किया है.
जिसमें दिखाया जा रहा है कि आईसीयू के अंदर घंटों बिजली सेवाएं बाधित रही. ऐसे में सरकार और अस्पताल प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान खड़ा होता है कि दिल्ली के सीएम अस्पतालों, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर के ढिंढोरा पीट रहे हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज अपने साथ हो रही परेशानियों का वीडियो बनाकर भेज रहे हैं.