नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद राजधानी में जोहड़ों का जीर्णोद्धार तो किया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी इलाके में जोहड़ अभी भी बद से बदतर स्थिति झेल रहे हैं. इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी में स्थानीय निवासी परेशान हैं और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं.
इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी के जोहड़ की हालात बद से बदतर हो चुकी है. इलाके के लोगों ने इसके जीर्णोद्धार करने के लिए कई बार प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन कभी कोई काम नहीं हुआ.
जिसके बाद यहां लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया. अब हालात ये है कि इस जोहड़ को पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कूड़ाघर है या कोई जोहड़. वैसे तो इस जोहड़ की चार दिवारी भी की गई है, बावजूद इसके यहां पर लोगों का कूड़ा फेंकना बदस्तूर जारी है.
अब इसकी चार दीवारी इतनी नीची हो चुकी है कि आवारा जानवर और बच्चे तक जोहड़ के अंदर कूद जाते है. जिनकी वजह से जोहड़ के आसपास के घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है.