ETV Bharat / state

कभी गाय डूब जाती है, कभी बच्चे गिर जाते हैं, लेकिन यहां हालात नहीं बदलते!

बुराड़ी इलाके में जोहड़ों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, आलम ये है कि कभी जानवर डूब जाते हैं और तो कभी बच्चे गिर जाते हैं लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई काम नहीं हो पा रहा.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:25 PM IST

जोहड़ बना 'कूड़ा घर'

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद राजधानी में जोहड़ों का जीर्णोद्धार तो किया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी इलाके में जोहड़ अभी भी बद से बदतर स्थिति झेल रहे हैं. इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी में स्थानीय निवासी परेशान हैं और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं.

इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी के जोहड़ की हालात बद से बदतर हो चुकी है. इलाके के लोगों ने इसके जीर्णोद्धार करने के लिए कई बार प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन कभी कोई काम नहीं हुआ.

जोहड़ बना 'कूड़ा घर'

जिसके बाद यहां लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया. अब हालात ये है कि इस जोहड़ को पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कूड़ाघर है या कोई जोहड़. वैसे तो इस जोहड़ की चार दिवारी भी की गई है, बावजूद इसके यहां पर लोगों का कूड़ा फेंकना बदस्तूर जारी है.

अब इसकी चार दीवारी इतनी नीची हो चुकी है कि आवारा जानवर और बच्चे तक जोहड़ के अंदर कूद जाते है. जिनकी वजह से जोहड़ के आसपास के घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद राजधानी में जोहड़ों का जीर्णोद्धार तो किया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी इलाके में जोहड़ अभी भी बद से बदतर स्थिति झेल रहे हैं. इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी में स्थानीय निवासी परेशान हैं और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं.

इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी के जोहड़ की हालात बद से बदतर हो चुकी है. इलाके के लोगों ने इसके जीर्णोद्धार करने के लिए कई बार प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन कभी कोई काम नहीं हुआ.

जोहड़ बना 'कूड़ा घर'

जिसके बाद यहां लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया. अब हालात ये है कि इस जोहड़ को पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कूड़ाघर है या कोई जोहड़. वैसे तो इस जोहड़ की चार दिवारी भी की गई है, बावजूद इसके यहां पर लोगों का कूड़ा फेंकना बदस्तूर जारी है.

अब इसकी चार दीवारी इतनी नीची हो चुकी है कि आवारा जानवर और बच्चे तक जोहड़ के अंदर कूद जाते है. जिनकी वजह से जोहड़ के आसपास के घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Northwest delhi..

लोकेशन :- डीसीएम कालोनी - इब्राहिमपुर

feed.. ftp.. 25 mar. DCM colony pond - 1

बाईट... स्थानीय निवासी ।

Story... राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में जोड़ों की स्थिति काफी बदल हो चुकी है । जबकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है कि देश में भू जल स्तर को बनाये रखने के लिए जोहड़ों का जीर्णोद्धार किया जाए । सुप्रीम कोर्ट ने देश मे लगातार घटते जल स्तर और बारिश कम होने के चलते  
जोहड़ों के संरक्षण के लिए ये फैसला लिया था । लेकिन यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उलट जोहड़ों पर कूड़ा डाला जाना है बदस्तूर जारी है । और कई जगह भू माफियाओं द्वारा जोहड़ों की जमीन पर कब्जे भी किए जा रहे हैं । 

इसी कड़ी में इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी में इस जोहड़ की हालात भी बद से बदतर हो चुकी है। इलाके के लोगों द्वारा इसका जीर्णोद्धार करने की जगह यहां पर लगातार कूड़ा डाला जा रहा है । अब हालात ये है कि इसको पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कूड़ाघर है या कोई जोहड़ । वैसे तो इस जोहड़ की चार दिवारी भी की हुई है लेकिन बावजूद इसके यहां पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंकना बदस्तूर जारी है । अब इसकी चार दीवारी इतनी नीची हो चुकी है कि इसके ऊपर से आवारा जानवर और बच्चे तक जोहड़ के अंदर कूद जाते है । जिनकी वजह से जोहड़ के आसपास के घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

राजधानी दिल्ली में फिलहाल जोड़ों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है । न तो स्थानीय लोगो और न ही सरकार द्वारा इनका जिर्णोद्बहार या साफ सफाई कराई जा रही है । अगर यही हालत रहे तो आने वाले समय मे यहां पर जोहड़ नही होगा एक बड़ा कूड़ाघर बन जायेगा । फिलहाल खाली पड़े जोहड़ लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं । लगता है सरकार ने इनकी ओर से मुँह मोड़ा हुआ है । 


Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.