नई दिल्ली: दयालपुर डबल मर्डर में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है. परिजनों ने माना प्रॉपर्टी विवाद के चलते ये हत्याएं की गई है. एक ही ग्रुप के हत्यारों ने दोनों लोगों की हत्याएं की. मृतक फारुख पहलवान और अब्दुल हमीद दोनों दोस्त थे. दोनों ही प्रॉपर्टी का कारोबार किया करते थे. परिजन हत्यारों का नाम बताने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस के सामने परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके में हुए डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के चलते मृतक फारुख पहलवान के पिता मोहम्मद उमर का कहना था कि उनके बेटे की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई है. फारुख पहलवान को फैक्ट्री में गोलियों से भून कर मारा गया था जबकि अब्दुल हमीद को उसके घर में परिवार के सामने ही गोलियों से भून दिया गया था.
परिजनों ने बताया कि बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. पहले फारुख पहलवान को मौत के घाट उतारा. उसके बाद अब्दुल हमीद को उसके घर जाकर गोलियों से भून दिया. एक ही ग्रुप के बदमाशों ने दोनों जगह वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने माना कि हत्या एक विवाद के चलते ही की गई हैं. बहरहाल, परिजन सदमे में है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाशी में जुट गई है.