नई दिल्ली: यमुनापार में इन दिनों लुटेरे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सीलमपुर के ब्रहमपुरी रोड पर मोबाइल शॉप में लूटपाट के इरादे से घुसे कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार को धमकाया. वहीं दुकानदार से साहस का परिचय दिखाते हुए बदमाशों को ही घेर लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल जाफराबाद इलाके में रहने वाले मोहम्मद इकबाल की ब्रहमपुरी मैन रोड पर ठीक अखाड़े वाली गली के सामने मॉडर्न कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल शॉप है. बताया जाता है कि मंगलवार कि रात करीब पौने दस बजे तीन लड़के शॉप में पहुंचे, अभी ये कुछ बोलते उससे पहले ही दुकान में मौजूद स्टॉफ नईम ने उन्हें पहचान लिया और इकबाल को बताया कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 31 जुलाई को दिनदहाड़े मोबाइल शॉप से करीब आठ लाख रुपये मोबाइल फोन लूट लिए थे.
बदमाश पर झपट पड़ा दुकानदार
अभी कोई कुछ समझ पाता एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर इकबाल पर तान दी, अचानक पिस्टल सामने देख इकबाल घबरा गया और चिल्लाते हुए बदमाश पर झपट पड़ा. लुटेरा इससे हड़बड़ा गया और उसकी पिस्टल नीचे गिर गई. इकबाल ने दुकान में मौजूद अन्य लोगों की मदद से दो लुटेरों को दबोच लिया और उनकी धुनाई कर डाली. जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
बदमाशों की हुई पहचान
इसके बाद घटना की सूचना पीसीआर को दे दी गई, जानकारी मिलते ही पीसीआर के साथ ही जाफराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और सात कारतूस बरामद कर लिए. वहीं पकड़े आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
आखिर क्या था मोबाइल शॉप लूट का मामला
पीड़ित कारोबारी मो. इकबाल ने बताया कि 31 जुलाई को शॉप पर मौजूद उनके स्टॉफ नईम ने फोन कर बताया कि दुकान पर वारदात हो गई है और उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. जब वह दुकान पर पहुंचे तो नईम लहूलुहान था, पीसीआर को कॉल करके उसे तत्काल ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए. जहां उसकी कमर पर नौ टांके आए.
नईम ने बताया कि दुकान पर पहुंचे तीन लड़कों ने उससे मोबाइल फाइनेंस में लगने वाले कागजात के बारे में पूछा, बताने पर वह चले गए और करीब घंटेभर भर बाद वह फिर से आये और चाकू निकालकर नईम को काबू कर लिया और दुकान से करीब आठ लाख रुपये के मोबाइल फोन लूट लिए और डीवीआर भी तोड़कर अपने साथ ले गए. इस बाबत जाफराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन इतना समय गुजरने के बाद भी पुलिस लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी.
जेल से लौटकर आऊंगा तो मार दूंगा गोली
वहीं बीती रात एक बार फिर से ये बदमाश लुटेरे दुकान में लूट के इरादे से आए. वहीं इकबाल का कहना है कि जब दुकान में बदमाश की पिटाई के बाद इन्हें पुलिस के हवाले किया तो इनमें से एक बदमाश ने फिर से धमकाया कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, वह जेल से लौटकर आएगा तो उसे गोली मार देगा.