ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क में दुर्गा पूजा का आयोजन, प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया जा रहा संदेश

काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति की ओर से शास्त्री पार्क में दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा समिति का ये 24वां उत्सव है. पूजा के जरिये समाज के लोग को आपसी मेलजोल और सद्भाव के साथ त्योहार को मनाने का संदेश दिया जा रहा है.

शास्त्री पार्क दुर्गा पूजा Etv bharat
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क में काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का 24 वां उत्सव धूमधाम से मना रहा है. दुर्गा पूजा के दिन समाज की सैंकड़ों महिलाएं यहां दुर्गा पूजा के लिए इकट्ठा हुईं.

प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया जा रहा संदेश

शास्त्री पार्क काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी पंडाल में मां दुर्गा की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा समारोह की शुरुआत की है. समिति के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर समाज की महिलाओं ने आपसी मेलजोल और सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया.

24 सालों से होता आया है दुर्गा पूजा उत्सव
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत पाल ने बताया कि समिति पिछले 24 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव मना रही है. दुर्गा पूजा के इस कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं. इतना ही नहीं कई दिन चलने वाले समिति के इस कार्यक्रम में दूरदराज के लोग भी आते हैं.

नहीं मिली मेन रोड पर पंडाल की इजाजत
दुर्गा पूजा समिति के वर्किंग इंचार्ज मदन राय ने बताया कि वैसे तो समिति पिछले बीस सालों से शास्त्री पार्क की मेन सड़क पर बड़ा पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा का समारोह करती चली आई है, लेकिन इस साल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने वहां पंडाल लगाने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद समिति ने शास्त्री पार्क में मौजूद बड़ी बिल्डिंग के परिसर में ही पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा कार्यक्रम की शुरुआत की है.

प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार दुर्गा पूजा कार्यक्रम के जरिये प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया जा रहा है.
समिति के मुताबिक इस बार दुर्गा पंडाल में किसी भी प्लास्टिक के समान का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. साथ ही समाज के लोगों से आह्वान किया गया है कि वो पानी की बोतल अपने-अपने घरों से लेकर पूजा स्थल आएं. ताकि यहां पानी के लिए प्लास्टिक के ग्लास का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क में काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का 24 वां उत्सव धूमधाम से मना रहा है. दुर्गा पूजा के दिन समाज की सैंकड़ों महिलाएं यहां दुर्गा पूजा के लिए इकट्ठा हुईं.

प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया जा रहा संदेश

शास्त्री पार्क काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी पंडाल में मां दुर्गा की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा समारोह की शुरुआत की है. समिति के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर समाज की महिलाओं ने आपसी मेलजोल और सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया.

24 सालों से होता आया है दुर्गा पूजा उत्सव
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत पाल ने बताया कि समिति पिछले 24 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव मना रही है. दुर्गा पूजा के इस कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं. इतना ही नहीं कई दिन चलने वाले समिति के इस कार्यक्रम में दूरदराज के लोग भी आते हैं.

नहीं मिली मेन रोड पर पंडाल की इजाजत
दुर्गा पूजा समिति के वर्किंग इंचार्ज मदन राय ने बताया कि वैसे तो समिति पिछले बीस सालों से शास्त्री पार्क की मेन सड़क पर बड़ा पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा का समारोह करती चली आई है, लेकिन इस साल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने वहां पंडाल लगाने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद समिति ने शास्त्री पार्क में मौजूद बड़ी बिल्डिंग के परिसर में ही पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा कार्यक्रम की शुरुआत की है.

प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार दुर्गा पूजा कार्यक्रम के जरिये प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया जा रहा है.
समिति के मुताबिक इस बार दुर्गा पंडाल में किसी भी प्लास्टिक के समान का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. साथ ही समाज के लोगों से आह्वान किया गया है कि वो पानी की बोतल अपने-अपने घरों से लेकर पूजा स्थल आएं. ताकि यहां पानी के लिए प्लास्टिक के ग्लास का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क स्थित शास्त्री पार्क काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का अपना 24 वां उत्सव धूमधाम से मना रहा है, शुक्रवार को दुर्गा पूजा के पहले दिन समाज की सैंकड़ो महिलाएं यहां दुर्गा पूजा के लिए इकट्ठा हुईं, दुर्गा पूजा के जरिये समाज के लोग आपसी मेलजोल और सद्भाव के साथ त्योहार को मनाने का संदेश दिया जाता है.




Body:शास्त्री पार्क काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने हर साल की तरह इस साल भी एक पंडाल में मां दुर्गा की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा समारोह की शुरुआत कर दी. समिति के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की.इस मौके पर समाज की महिलाओं ने आपसी मेलजोल और सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मानने का आह्वान किया.
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत पाल ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में कहीं कोई दुर्गा पूजा से जुड़ा कोई कार्यक्रम नहीं होता था,ऐसे में आसपास के इलाके में रहने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति पिछले 24 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव मना रहा है. दुर्गा पूजा के इस कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं, इतना ही नहीं कई दिन चलने वाले समिति के इस कार्यक्रम में दूरदराज के लोग भी शिरकत करने आते हैं.

इस बार नहीं मिली मैन रोड पर पंडाल की इजाजत
दुर्गा पूजा समिति के वर्किंग इंचार्ज मदन राय ने बताया कि वैसे तो समिति की दुर्गा पूजा का पंडाल पिछले बीस सालों से शास्त्री पार्क की मैन सड़क पर बड़ा पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा का समारोह करता चला आया है, लेकिन इस साल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने पंडाल लगाने की इजाजत नहीं दी,जिसके बाद समिति ने शास्त्री पार्क में ही मौजूद बड़ी बिल्डिंग के परिसर में ही पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

दुर्गा पूजा महोत्सव से प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार दुर्गा पूजा कार्यक्रम के जरिये प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया जा रहा है.
समिति के मुताबिक इस बार दुर्गा पंडाल में किसी भी प्लास्टिक के समान का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, साथ ही समाज के लोगों से आह्वान किया गया है कि वह पानी की बोतल अपने अपने घरों से लेकर पूजा स्थल आएं ताकि यहां पानी के लिए प्लास्टिक के ग्लॉस का इस्तेमाल नहीं किया जाए.


Conclusion:बाईट 1
सुरजीत पॉल
प्रेजिडेंट, शास्त्री पार्क दुर्गा पूजा समिति

बाईट 2
मदन रॉय
वर्किंग कमेटी इंचार्ज

बाईट 3
रीता पॉल
श्रद्धालु

बाईट 4
कुमार मुखर्जी
पुजारी,दुर्गा पूजा समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.