ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से लोग हुए बेहाल, बसों में की तोड़फोड़ - ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल

दिल्ली एनसीआर में ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण खजूरी चौक इलाके पर लोगों का गुस्सा फूटा. लोगों ने करावल नगर इलाके की ओर जाने वाली बसों में तोड़फोड़ की.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण लोगों ने की तोड़फोड़, etv bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल के ऐलान के बाद जगह-जगह उसका असर देखने को मिल रहा है. जमुनापार की बात की जाए तो खजूरी चौक पर तीनों तरफ से आने वाले जो लोग हैं, वहां इकट्ठा होकर वाहनों का इंतजार करते दिखाई दिए.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण लोगों ने की तोड़फोड़

हालांकि, खजूरी चौक पर हमेशा ही भीड़ रहती है, लेकिन आज ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण लोगों की भीड़ काफी ज्यादा दिखाई दे रही थी.

लोगों का फूटा गुस्सा, बसों में तोड़फोड़
वहीं हड़ताल के कारण सड़क पर घंटों से खड़े लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब रोड पर गुजरने वाली बसों ने गाड़ी रोकना बंद कर दिया. वहीं तीसरे पुश्ते के पास लोगों ने एक क्लस्टर बस के शीशे भी तोड़ दिए. साथ ही भीड़ ने क्लस्टर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़कर पीटना भी शुरू कर दिया.

Transport strike
लोगों ने की बसों की तोड़फोड़

हालांकि, किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को डंडे से दूर खदेड़ दिया.

ऑटो वाले वसूल रहे मनमर्जी का किराया
वहीं आरोप है कि ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के बीच ऑटो रिक्शा चालकों ने दोगुना किराया कर दिया. वहीं थोड़ी देर में ऑटो वालों पर भी परेशान लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने ऑटो ड्राइवरों से भी गाली-गलौज दिखाई दिए.

नई दिल्ली: राजधानी में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल के ऐलान के बाद जगह-जगह उसका असर देखने को मिल रहा है. जमुनापार की बात की जाए तो खजूरी चौक पर तीनों तरफ से आने वाले जो लोग हैं, वहां इकट्ठा होकर वाहनों का इंतजार करते दिखाई दिए.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण लोगों ने की तोड़फोड़

हालांकि, खजूरी चौक पर हमेशा ही भीड़ रहती है, लेकिन आज ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण लोगों की भीड़ काफी ज्यादा दिखाई दे रही थी.

लोगों का फूटा गुस्सा, बसों में तोड़फोड़
वहीं हड़ताल के कारण सड़क पर घंटों से खड़े लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब रोड पर गुजरने वाली बसों ने गाड़ी रोकना बंद कर दिया. वहीं तीसरे पुश्ते के पास लोगों ने एक क्लस्टर बस के शीशे भी तोड़ दिए. साथ ही भीड़ ने क्लस्टर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़कर पीटना भी शुरू कर दिया.

Transport strike
लोगों ने की बसों की तोड़फोड़

हालांकि, किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को डंडे से दूर खदेड़ दिया.

ऑटो वाले वसूल रहे मनमर्जी का किराया
वहीं आरोप है कि ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के बीच ऑटो रिक्शा चालकों ने दोगुना किराया कर दिया. वहीं थोड़ी देर में ऑटो वालों पर भी परेशान लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने ऑटो ड्राइवरों से भी गाली-गलौज दिखाई दिए.

Intro:यमुनापार में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल का सीधा असर देखने को मिला खजूरी चौक पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लिखा था कि कोई गाड़ियां काम आ रही थी इसकी वजह से स्कूल दफ्तर और दूसरी जगहों पर जाने वाले लोग चौक पर खड़े बेहाल नजर आए, कुछ देर के बाद रोड पर भीड़ और ज्यादा बढ़ गई, हंगामा करते कुछ नौजवानों ने करावल नगर की ओर से आ रही बस में तोड़फोड़ कर डाली और सजे ड्राइवर से भी मारपीट की, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और जंगाम कर रहे लोहों को वहां से खदेड़ दिया.


Body:राजधानी में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के ऐलान से जगह-जगह उसका असर देखने को मिला जमुनापार की बात की जाए तो खजूरी चौक पर तीनों तरफ से आने वाले लोग जो हैं वहां इकट्ठा हो गए और लोग स्कूल कॉलेज जाने के साथ-साथ और जो दूसरे लोग तब तक जाने वाली लोग भी वहां खट्टा थे और महिलाएं पुरुष सारे लोग जमा थे लेकिन गाड़ी ना होने की वजह से लोग काफी देर तक परेशान रहे, फिर या तो उन्होंने पैदल चलकर लंबा सफर तय किया या फिर अपने अपने घरों को वापस लौट गए.
वैसे तो रोजमर्रा में ही खजूरी चौक पर भीड़ रहती है, लेकिन आज ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ चौक पर इकट्ठा होने लगी थी, जैसव जैसे समय आगे बढ़ता गया वैसे ही लोगों की भीड़ में भी इजाफा होता चला गया कुछ ही देर बाद खजूरी चौक से शास्त्री पार्क की तरफ जाने वाले पुश्ता रोड पर दूर तक लोग पैदल चलते दिखाई दे रहे थे.

लोगों का ग्सए फूटा, बसों में तोड़फोड़
सड़क पर घंटेभर से गाड़ियों का इंतजार कर रहे लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब रोड पर गुजरने वाली इकके दुक्का बसों ने गाड़ी रोकना बंद कर दिया, तीसरे पुश्ते के पास हंगामा कर रहे लोगों ने मैन रोड के बीचों बीच आकर एक क्लस्टर बस के शीशे तोड़ दिए, इतना ही नहीं हंगामा करते लोगों की भीड़ न3 क्लस्टर बस के ड्राइवर कंडक्टर को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया किसी तरह भीड़ के चुंगल से खुद को बजाकर ड्राइवर कंडक्टर ने सर्विस लेन की तरफ कूदकर एक मकान में घुस कर अपनी जान बचाई और अंदर जाकर पीसीआर को घटना के सिलसिले में कॉल कर दिया कुछ ही देर में पुलिस पुश्ता रोड पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को डंडे से दूर तक खदेड़ दिया.

ऑटो वाले वसूलने लगे मनमर्जी का किराया
ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ देखते हुए ऑटो रिक्शा वालों ने भी अपने नखरे दिखाने शुरू कर दिए और पुश्ता रोड पर चलने वाले ऑटो वालों ने ऊना किराया डबल कर दिया. पहले तो वह ऑटो रोक नहीं रहे थे, और जो ऑटो रोजट वह मनमाना किराया वसूलने लगा, थोड़ी देर में ऑटो वालों पर भी परेशान लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने कई ऑटो वालों से गाली गलौज झरते हुए मारपीट तक कर डाली.

सब तरफ के जैसे ही थे भीड़ के हालात
सुबह के समय क्योंकि लोग अपने काम पर जाने के लिए घरों से निकलते हैं, ऐसे में उन्हें बस स्टैंड पर पहुंचकर हड़ताल का पता चलता तो वहां भी कुछ देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हर तरफ ऐसा ही नजारा देखने मे आ रहा था.


Conclusion:ट्रांसपोर्ट की हड़ताल का यमुनापार खासकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिला, कहने को सड़कों पर बसे तो थी केकिन उनकी हालत ऐसी थी कि जितने लोग उसके अंदर उतने ही उसके गेटों पर लटके हुए थे, ऐसी बसों के गेट तक भीड़ ज्यादा होने की वजह से खुले रहे, भीड़ ज्यादा होने की वजह से इकके दुक्का जो बस पीछे से आती वह इतनी ठसाठस भरी होती कि कोई भी उसमें चढ़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था.



खजूरी चौक पर ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के बाद जमा लोगों की भीड़ और हड़ताल के चलते परेशान लोगों के साथ वॉक थ्रू भी है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.