नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली गांव के लोगों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की गई. यहां मौजूद लोगों ने कसम खाई कि हम अब चीन के सामान का प्रयोग नहीं करगें. गलवान घाटी में जो हुआ उसको लेकर आम लोग भी चीन को सबक सिखाना चाहते हैं. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद विजेन्द्री देवी दिल्ली प्रदेश के युवा मोर्चा प्रभारी मनोज त्यागी और अन्य लोग मौजूद रहें.
नहीं करेंगे चीनी सामान का प्रयोग
दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा प्रभारी मनोज त्यागी ने कहा है कि क्षेत्र की गली-गली में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि वो चीनी सामान का प्रयोग ना करें. क्योंकि अगर हम चाहें तो हम चीन को आर्थिक क्षति पहुंचा सकते हैं. साथ ही हमें चीन के मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल नहीं करना है. वहीं स्थानीय निगम पार्षद विजेन्द्री देवी ने बताया कि हमारी सेना सीमा पर दुश्मन के दांत खट्टे कर रही और अदम्य साहस का परिचय दे रही है. हमें सेना के साथ खड़ा होना है और अपने स्तर पर चीनी सामानों का प्रयोग बंद करना होगा. स्थानीय निवासियों की मानें तो लोग चीनी सामान को नहीं खरीदेंगे और दुकानदारों को भी इस बात के लिए जागरूक करेंगे.