ETV Bharat / state

अंबिका विहार कॉलोनी: गंदगी से परेशान लोग, महिला समेत बच्चों ने सुनाई आपबीती - storm water drainage in delhi

दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा की अंबिका विहार कॉलोनी में लोग नालियों के गंदे पानी से बहुत परेशान है. यहां तक की पानी अब लोगों के घरों में भर जाता है. क्षेत्र पार्षद ने इस समस्या से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

people of ambika vihar colony situated in delhi are disturbed by drains water
नालियों के पानी से परेशान लोग
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के 56-ए अंबिका विहार कॉलोनी में नालियों के गंदे पानी से स्थानीय लोग बेहद परेशान है. इस परेशान को लोगों को 6 महीने से झेलना पड़ रहा हैं. क्षेत्रीय निगम पार्षद और विधायक ने इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला. इस समस्या का लोग इनको वोट न देकर बहिष्कार करेंगे.

नालियों के पानी से परेशान लोग

क्या कहती है इलाके की महिलाएं
गली में रहने वाली महिलाओं का कहना था कि इस गली में नालियां ऐसे बनी है जिससे घरों का पानी नालियों में ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है. इसकी वजह से पानी का निकासी नहीं होता है.

छोटे बच्चे भी परेशान
छोटे बच्चे जब स्कूल जाते है तो उनके जूतों में गंदा पानी भर जाता है. इसकी वजह से उन्हें कई बीमारियां हो जाती है.

निगम पार्षद ने झाड़ा अपना पल्ला
इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र निगम पार्षद रीना कटारिया से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में गलियों के निर्माण होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

गली का निर्माण नहीं तो वोट नहीं
इलाके की महिलाओं से जब वोट देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि गली का निर्माण नहीं हुआ तो इस बार वोटों का बहिष्कार करेंगे. बहरहाल गलियों के ना बनने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं और क्षेत्रीय नेताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इन लोगों को कब तक नारकीय के जीवन से निजात मिल पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के 56-ए अंबिका विहार कॉलोनी में नालियों के गंदे पानी से स्थानीय लोग बेहद परेशान है. इस परेशान को लोगों को 6 महीने से झेलना पड़ रहा हैं. क्षेत्रीय निगम पार्षद और विधायक ने इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला. इस समस्या का लोग इनको वोट न देकर बहिष्कार करेंगे.

नालियों के पानी से परेशान लोग

क्या कहती है इलाके की महिलाएं
गली में रहने वाली महिलाओं का कहना था कि इस गली में नालियां ऐसे बनी है जिससे घरों का पानी नालियों में ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है. इसकी वजह से पानी का निकासी नहीं होता है.

छोटे बच्चे भी परेशान
छोटे बच्चे जब स्कूल जाते है तो उनके जूतों में गंदा पानी भर जाता है. इसकी वजह से उन्हें कई बीमारियां हो जाती है.

निगम पार्षद ने झाड़ा अपना पल्ला
इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र निगम पार्षद रीना कटारिया से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में गलियों के निर्माण होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

गली का निर्माण नहीं तो वोट नहीं
इलाके की महिलाओं से जब वोट देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि गली का निर्माण नहीं हुआ तो इस बार वोटों का बहिष्कार करेंगे. बहरहाल गलियों के ना बनने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं और क्षेत्रीय नेताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इन लोगों को कब तक नारकीय के जीवन से निजात मिल पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Intro:Body:मुस्तफाबाद विधानसभा के वार्ड 56 एके अंबिका विहार निवासी नालियों के गंदे पानी से परेशान गली में निकलना हुआ दुश्वार 6 महीने से नालियों में भरा पड़ा है गंदा पानी स्थानीय नेता गणों का इन गलियों की तरफ कोई ध्यान नहीं लोगों को बीमारियों का सता रहा है डर लोगों ने वोट ना देने का किया बहिष्कारConclusion:यह नजारा है उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 ए अंबिका विहार कॉलोनी का इन तस्वीरों को देखकर आप सोच रहे होंगे कि राजधानी दिल्ली ने ऐसे भी कॉलोनियां हैं जो गांव से भी बदतर विकास होने का इंतजार कर रही है अंबिका विहार वार्ड की है यह कोई अकेली गली नहीं है जिसका यह हाल है बाकी गलियों का भी यही हाल है और सभी में इसी तरीके से पानी भरा हुआ है स्थानीय लोग 6 महीने से इसी तरह नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं ।

,,,,गली का निर्माण नहीं तो वोट नहीं ।
,,,,गंदगी से परेशान लोग पड रहे हैं बीमार ।
,,,,क्षेत्रीय निगम पार्षद और विधायक का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं ।
,,,,,स्कूल जाते समय छोटे-छोटे बच्चों के गंदे पानी में भीग जाते हैं जूते ।

बाइट ,,,,,,,क्षेत्रीय जनता

क्या कहना था क्षेत्रीय जनता का गली को लेकर ,,,,गली में रहने वाली महिलाओं का कहना था कि इस गली में नालियां नहीं बनी है घरों का पानी नालियों में ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है घरों में गंदा पानी भर जाता है पानी की निकासी ना होने की वजह से गली में इतना पानी भर गया है कि लोगों को गली में चलना दुश्वार हो गया है लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते समय उनके पानी में जूते भीग जाते हैं और वह बीमारी पड़ जाते हैं इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र निगम पार्षद रीना कटारिया से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में गलियों के निर्माण होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया ।

,,,,क्षेत्रीय निगम पार्षद ने गलियों का निर्माण होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया ।

वहीं क्षेत्र की महिलाओं से जब वोट देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि गली का निर्माण नहीं हुआ तो इस बार वोटों का बहिष्कार करेंगे बहरहाल गलियों के ना बनने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं और क्षेत्रीय नेताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं के इस नारकीय जीवन से उन्हें कब छुटकारा मिलेगा । इन लोगों को कब तक नारकीय के जीवन से निजात मिल पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
Last Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.