नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के 56-ए अंबिका विहार कॉलोनी में नालियों के गंदे पानी से स्थानीय लोग बेहद परेशान है. इस परेशान को लोगों को 6 महीने से झेलना पड़ रहा हैं. क्षेत्रीय निगम पार्षद और विधायक ने इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला. इस समस्या का लोग इनको वोट न देकर बहिष्कार करेंगे.
क्या कहती है इलाके की महिलाएं
गली में रहने वाली महिलाओं का कहना था कि इस गली में नालियां ऐसे बनी है जिससे घरों का पानी नालियों में ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है. इसकी वजह से पानी का निकासी नहीं होता है.
छोटे बच्चे भी परेशान
छोटे बच्चे जब स्कूल जाते है तो उनके जूतों में गंदा पानी भर जाता है. इसकी वजह से उन्हें कई बीमारियां हो जाती है.
निगम पार्षद ने झाड़ा अपना पल्ला
इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र निगम पार्षद रीना कटारिया से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में गलियों के निर्माण होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
गली का निर्माण नहीं तो वोट नहीं
इलाके की महिलाओं से जब वोट देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि गली का निर्माण नहीं हुआ तो इस बार वोटों का बहिष्कार करेंगे. बहरहाल गलियों के ना बनने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं और क्षेत्रीय नेताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इन लोगों को कब तक नारकीय के जीवन से निजात मिल पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा