नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी करते समय स्थानीय लोगों ने दो चोरों को धर दबोचा. जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने एक चोर की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यहां चोरी की वारदातें होती रहती हैं. चैन स्नैचिंग, झपटमारी और अन्य अपराधिक घटनाएं भी अक्सर होती रहती हैं. आए दिन लोगों के मकानों के सामने से सामान चोरी होता रहता है. लेकिन आज एक मकान के सामने से चोर कुछ लोहे का सामान चुराकर भाग ही रहे थे कि स्थानीय लोगों ने धर दबोचा.
चोरी की घटनाओं से परेशान हैं लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस तरह की घटनाओं के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार है. आए दिन घरों के बाहर से सामान चोरी होता रहता है. लेकिन आज स्थानीय भीड़ नहीं चोरों को धर दबोचा और पुलिस का काम आसान कर दिया. बहराल पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.