ETV Bharat / state

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के स्टाफ क़्वार्टर में एक नर्सिंग स्टाफ की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के कर्मचारी की स्टाफ क़्वार्टर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 37 वर्षीय रामजी लाल कुमावत के तौर पर हुई है. रामजी अस्पताल परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर नंबर 10 में परिवार के साथ रहते थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का अंदेशा, नहर में तलाश रही पुलिस

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह तकरीबन सात बजे जग प्रवेश अस्पताल से रामजी लाल कुमावत की हत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पत्नी सुधा ने बताया कि वे राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं. रामजी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करते थे. 12 साल पहले रामजी लाल के साथ उनका विवाह हुआ था. उनके 11 साल और 8 साल के 2 बच्चे हैं. सुधा 2016 से सीलमपुर के गौतमपुरी के गली नंबर 7 के सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर के तौर पर काम करती हैं.

सुधा ने कहा कि की रात साढ़े बारह बजे वह जयपुर, राजस्थान से घर पहुंचे. वह जयपुर एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. उन्होंने बस से यात्रा की. उनके अनुसार, बच्चे एक बेडरूम में सोते थे, जबकि दोनों पति-पत्नी दूसरे कमरे में. सोने से पहले उन्होंने लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे के साथ बातचीत की.

वह आज सुबह 6:05 बजे उठीं तो रामजी को शौचालय के बाहर खून से लथपथ पाया. उनके बगल में एक चाकू पड़ा था. रामजी लाल को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की गर्दन पर एक गहरा जख्म मिला है. डीसीपी ने बताया की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क़्वार्टर में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में रोड रेज़ में एक शख्स की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के कर्मचारी की स्टाफ क़्वार्टर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 37 वर्षीय रामजी लाल कुमावत के तौर पर हुई है. रामजी अस्पताल परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर नंबर 10 में परिवार के साथ रहते थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का अंदेशा, नहर में तलाश रही पुलिस

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह तकरीबन सात बजे जग प्रवेश अस्पताल से रामजी लाल कुमावत की हत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पत्नी सुधा ने बताया कि वे राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं. रामजी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करते थे. 12 साल पहले रामजी लाल के साथ उनका विवाह हुआ था. उनके 11 साल और 8 साल के 2 बच्चे हैं. सुधा 2016 से सीलमपुर के गौतमपुरी के गली नंबर 7 के सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर के तौर पर काम करती हैं.

सुधा ने कहा कि की रात साढ़े बारह बजे वह जयपुर, राजस्थान से घर पहुंचे. वह जयपुर एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. उन्होंने बस से यात्रा की. उनके अनुसार, बच्चे एक बेडरूम में सोते थे, जबकि दोनों पति-पत्नी दूसरे कमरे में. सोने से पहले उन्होंने लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे के साथ बातचीत की.

वह आज सुबह 6:05 बजे उठीं तो रामजी को शौचालय के बाहर खून से लथपथ पाया. उनके बगल में एक चाकू पड़ा था. रामजी लाल को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की गर्दन पर एक गहरा जख्म मिला है. डीसीपी ने बताया की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क़्वार्टर में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में रोड रेज़ में एक शख्स की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.