नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमस) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार को भारी बारिश से प्रभावित गोल्फ लिंक क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान गोल्फ लिंक एसोसिएशन अध्यक्ष अजय माथुर, आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. सतीश उपाध्याय ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग के संबंधित R-II डिवीजन को मौजूदा जल निकासी प्रणाली के कनेक्शन की जांच करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वर्षा जल का उचित निपटान किया जाएगा.
उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण की शुरुआत गेट नंबर 4, गोल्फ लिंक सदन से की गई. इस दौरान एनडीएमसी टीम ने विशेष रूप से इस क्षेत्र में भारी जलजमाव का मूल कारण जानना चाहा. आरडब्ल्यूए गोल्फ लिंक के अध्यक्ष ने कहा कि गोल्फ लिंक क्षेत्र बहुत ही निचला क्षेत्र है और इस कारण से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने भविष्य में इस स्थिति से निपटने के लिए एनडीएमसी को अपने सुझाव दिए हैं.
आरडब्ल्यूए ने बारिश के पानी के निपटान के लिए पंप तैनात करने का भी अनुरोध किया गया है. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस कठिन परिस्थिति से निपटने और हर पल निवासियों के साथ खड़े रहने के लिए पूरे एनडीएमसी स्टाफ की भी सराहना की. भारी बारिश ने 40 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इसलिए जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया गया, ताकि ऐसी स्थिति फिर से उत्पन्न न हो. इस पर भी मुख्य रूप से विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि पाइपलाइन को आर्कबिशप मकारियोस मार्ग पाइपलाइन के साथ विलय किया जा सकता है.
शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर ने घोंडा वार्ड 231 का किया दौरा
शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार मिश्रा ने सोमवार को घोंडा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 231 में दौरा किया. डिप्टी कमिश्नर ने दौरे के दौरान कई खामियां पाई, जिसके बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही मेट्रो वेस्ट के अधिकारियों को भी जमकर लताड़ा.
इस दौरे में वार्ड 231 घोंडा की निगम पार्षद प्रीति नीरज गुप्ता भी दौरे में साथ रही. डिप्टी कमिश्नर ने अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इन खामियों को जल्द से जल्द सुधार में लाएं और जल्द से जल्द समस्याओं को निपटारा भी हो. वहीं क्षेत्रीय निगम पार्षदा ने अपने क्षेत्र में चल रही अवैध डेयरियों पर लगाम लगाने के लिए डिप्टी कमिश्नर को इन चीजों के प्रति अवगत कराया. डिप्टी कमिश्नर ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए कि तुरंत अवैध डेयरियों को बंद किया जाए. इनकी वजह से नालियां जाम हो जाती हैं. साथ ही इन पर एफआई र भी दर्ज की जाए.
इसे भी पढ़ें: Government in Action: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक