नई दिल्लीः मुंडका थाना इलाके में पीसीआर प्रखर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी के लिए जा रही अवैध शराब की 32 पेटी और एक कार पकड़ी है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया.
पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार रात के समय एएसआई श्रीकिशन और कॉन्स्टेबल राजेश मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने बक्करवाला की तरफ से आ रही एक कार को देखा.
कार को देखने के बाद पीसीआर टीम को उस पर शक हुआ, जिसके बाद तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पीसीआर टीम ने उस कार का पीछा किया. इसी दौरान दूसरी पीसीआर टीम एएसआई जोगिंदर और कॉन्स्टेबल विजय भी उस गाड़ी का पीछा करने लगे.
कीचड़ में फंसी गाड़ी
अपने पीछे पीसीआर की दोनों गाड़ी देखकर गाड़ी का ड्राइवर घबरा गया और बचने के लिए उसे अपनी गाड़ी रोड के साइड में मोड़ दी, जहां कीचड़ होने के कारण उसकी गाड़ी फंस गई. गाड़ी फंसने के बाद ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली, जिसमें 32 कार्टून में अवैध शराब के 1600 क्वार्टर बरामद हुए.
पीसीआर टीम ने तुरंत अवैध शराब और गाड़ी की सूचना मुंडका पुलिस को दी. जिसके बाद मुंडका पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया.