नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में बन रहे फ्लाईओवर की साइड का निरीक्षण करने बीजेपी सांसद विजय गोयल पहुंचे. इस दोैरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
पर्यावरण की हो रही अनदेखी
उन्हें लगातार लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर की साइट पर पर्यावरण के नियमों की अनदेखी करके कार्य किया जा रहा है. जिसका खामियाजा इलाके से गुजरने वाले लोगों को अपनी सेहत से चुकाना पड़ रहा है.
सांसद विजय गोयल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आचरण करने के लिए सबसे पहले शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले आसपास से गुजर रहे लोगों को मास्क बांटे और निर्माणाधीन ड्राइवर साइड का निरीक्षण किया.
'केजरीवाल सरकार कर रही अनदेखी'
सांसद विजय गोयल ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार पर्यावरण के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापन पर खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण नियमों की अनदेखी करके इस तरह के फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है.
जहां ना केवल पर्यावरण मांगों की अनदेखी हो रही है बल्कि वहां पर कार्यरत मजदूरों के साथ सुरक्षा मानकों से भी खिलवाड़ हो रहा है.
इस मौके पर दोनों नेताओं ने साफ कहा कि जिस तरह से यहां पर्यावरणों की अनदेखी हो रही है उसे कहीं न कहीं आम लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में कानूनी राय ली जा रही है अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
'सुरक्षा से खिलवाड़'
निर्माणाधीन सिलाई और साइड का औचक निरीक्षण करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा के इस साइट पर एक तरफ जहां कूड़ा कचरा बिखरा हुआ है, वहीं सुरक्षा के लिहाज से न तो कोई स्पोर्टिंग दीवार उठाई गई है और न ही पर्दे लगाए गए हैं.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर साइट पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है,. दरअसल उन्हें न तो पहनने के लिए हेलमेट दिए गए और न ही जूते. ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह का हादसा हो सकता है.