नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को NDRF के जवानों के साथ गढ़ी मांडू गांव पहुंचे. वहां उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को मोटर बोट से बाहर निकलवाया और गांव की गली-गली में जाकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की. तत्पश्चात उन्होंने सोनिया विहार में बाढ़ पीड़ितों के शिविर में जाकर भोजन वितरण किया. इस दौरान विधायक अजय महावर उत्तर पूर्वी जिले के डीएम अरुण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बड़ी हैरानी की बात है कि जब पूर्व सूचना मिल गई थी कि बाढ़ आने वाली है, तो केजरीवाल सरकार ने बीते 8 वर्ष में उसका समाधान क्यों नहीं किया. केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए दिए जाने के बावजूद सीवर व्यवस्था दुरुस्त करना तो दूर, केजरीवाल उसकी योजना तक नहीं बना पाए. इसे निकम्मापन न कहा जाए तो और क्या कहा जाए. आज जब संकट सर पर है तो लाचार और बेबस केजरीवाल एक बार फिर केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने का बहाना ढूंढ रहे हैं.
-मनोज तिवारी, भाजपा सांसद
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक बार फिर दिल्ली वासियों के साथ खड़े देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार ने संकल्प लिया है कि न सिर्फ हम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएंगे. उनके रहने दवाई और खाने की व्यवस्था में भी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात उनके दुख में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, CM केजरीवाल पर साधा निशाना
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बेहतर होता कि उस खतरे से निपटने के लिए और प्राकृतिक आपदा से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए केजरीवाल कुछ समाधान निकालते, लेकिन अपने स्वभाव के अनुरूप एक बार फिर उन्होंने दिल्ली वासियों को डरा कर अफरा-तफरी का माहौल पैदा करने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी केंद्र सरकार देश के अन्य प्रदेशों की तरह दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है. उनके विधायक एवं संसद के रूप में लगातार दूसरे दिन आज जनता के बीच हूं और आगे भी समाधान के प्रयास और जनता के दर्द को बांटने का काम हम करते रहेंगे, क्योंकि संकट की हर घड़ी में भाजपा "जहां कम वहां हम" के सिद्धांत पर सेवा के स्वरूप को अपने कार्यों में उतारती रही है.
इसे भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ित लोगों की सुरक्षा करें, नाकामियों को छुपाने के लिए बहाना मत ढूंढें केजरीवाल: मनोज तिवारी