नई दिल्ली: घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर की अध्यक्षता में सांसद मनोज तिवारी और जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने गामड़ी, भजनपुरा में नव निर्मित सैन समाज चौपाल का लोकार्पण किया. सैन समाज की इस चौपाल का तीन मंजिला निर्माण के साथ दीवारों पर टाइल्स व फर्श पर पत्थर लगाने का सुंदर कार्य किया गया है. साथ ही चौपाल को हवादार व प्रकाश युक्ति बनाने के लिए पर्याप्त खिड़कियां, पंखे व लाइटों का भी ध्यान रखा गया है. फ्लड एंड इर्रिगेशन विभाग ने इस सैन समाज चौपाल का निर्माण किया है.
इस मौके पर सैन समाज के लोगों व स्थानीय निवासियों ने सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर सहित जिला अध्यक्ष मोहन गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया व धन्यवाद किया. सांसद मनोज तिवारी ने सैन समाज व गामड़ी के स्थानीय निवासियों को चौपाल समर्पित करते हुए उनका धन्यवाद किया और यह चौपाल समाज के प्रत्येक व्यक्ति के काम आये ऐसा संस्था वालों से आग्रह किया.
विधायक अजय महावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास को साकार करते हुए हमारे सैन समाज के इस चौपाल में पूरे सैन समाज की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इसलिए पूरे समाज की जरूरतों व आवश्कताओं को ध्यान में रखकर इस चौपाल का भव्य निर्माण हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बनाई विशेष कमेटी, 3.5 लाख लोगों के पानी के बिल पर देगी सुझाव
इस अवसर पर दिनेश धामा, सेवा राम चंदेला, रामराज तिवारी, राजसिंह रज्जु, हरीश शर्मा, पूनम चौहान, दिनेश अछवान, भुवनेश सिंघल, गंगाधर शर्मा, विजय चौधरी, दीवान सिंह, विजेंदर सिंह, देवेंद्र कुमार, बृजपाल, भोलाराम सविता, वीरेंद्र पाल शर्मा व अनेक साथी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लाल किले पर फरवरी से "जय हिंद-साउंड एंड लाइट शो" देख सकेंगे पर्यटक