नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के यमुना विहार वार्ड में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतिम पंक्ति में खड़े आदमी का ध्यान रखते हुए इस मुहिम की शुरुआत की है. इस दौरान जन औषधि केंद्र के प्रबंधक रामनिवास अग्रवाल ने सांसद एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया.
केंद्र के बारे में जॉन चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि यमुनापार की जनता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. यहां की जनता बीमार होने पर महंगी महंगी दवाओं को खरीदने में भी असमर्थ रहती है. ऐसे में इस तरह के जन औषधि केंद्र पर कम मूल्य में औषधि उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह जनता के लिए वरदान साबित होंगे.
इस दौरान नवीन शाहदरा और उत्तर पूर्वी जिला के अध्यक्ष मास्टर विनोद, मोहन गोयल, नवीन शाहदरा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश जैन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम निर्माण समिति के चेयरमैन एवं करावल नगर निगम पार्षद पुनीत शर्मा, शाहदरा जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल, जॉन के पूर्व चेयरमैन एवं यमुना विहार निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. यूके चौधरी के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.