ETV Bharat / state

दिल्ली में खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, टोकने पर तानी पिस्टल, देखें वीडियो

Motorcycle riding miscreants hit car: उत्तर पूर्वी दिल्ली में मामूली कहासुनी में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कार वाले पर पिस्टल तान दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर
खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 4:38 PM IST

खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है, यह कहना गलता नहीं होगा. क्योंकि यहां लोग छोटी-छोटी बातों पर तुरंत लड़ाई-झगड़े को उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शाहदरा के भजनपुरा थाना अंतर्गत विजय पार्क मौजपुर से सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक खड़ी कार में टक्कर मार दी. इसको लेकर उसकी कार वाले से कुछ कहासुनी हुई. इस बीच मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर पिस्टल तान दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी जिला शाहदरा के भजनपुरा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गली में तेजी से बाइक लेकर जा रहे थे. तभी वह घर के आगे खड़ी एक कार में जोरदार टक्कर मार देते हैं. जब महिला और बच्चा उन लड़कों से कहते हैं कि आप अपनी मोटरसाइकिल को देखकर चलाएं. इस बात से बदमाशों को गुस्सा आ जाता है और वह पीड़ित से लड़ाई करने लगता है. इस बीच वह बच्चे पर पिस्टल भी तान देता है. तभी महिला घर के अंदर से आती है और वह बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को बचाकर वहां से ले जाती है.

"घटना 16 सितंबर बीती रात की है. पीड़ित के बयान के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस मामले की गहनता से जांच कर रही है."

डॉ. जाय ट्रिर्की, डीसीपी, उत्तर पूर्वी दिल्ली

पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 सितंबर की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल, इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश आए दिन इस तरीके की वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद के डबल टंकी वाले रोड पर डांसिंग कार के साथ हुड़दंगई, वीडियो वायरल
  2. Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है, यह कहना गलता नहीं होगा. क्योंकि यहां लोग छोटी-छोटी बातों पर तुरंत लड़ाई-झगड़े को उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शाहदरा के भजनपुरा थाना अंतर्गत विजय पार्क मौजपुर से सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक खड़ी कार में टक्कर मार दी. इसको लेकर उसकी कार वाले से कुछ कहासुनी हुई. इस बीच मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर पिस्टल तान दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी जिला शाहदरा के भजनपुरा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गली में तेजी से बाइक लेकर जा रहे थे. तभी वह घर के आगे खड़ी एक कार में जोरदार टक्कर मार देते हैं. जब महिला और बच्चा उन लड़कों से कहते हैं कि आप अपनी मोटरसाइकिल को देखकर चलाएं. इस बात से बदमाशों को गुस्सा आ जाता है और वह पीड़ित से लड़ाई करने लगता है. इस बीच वह बच्चे पर पिस्टल भी तान देता है. तभी महिला घर के अंदर से आती है और वह बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को बचाकर वहां से ले जाती है.

"घटना 16 सितंबर बीती रात की है. पीड़ित के बयान के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस मामले की गहनता से जांच कर रही है."

डॉ. जाय ट्रिर्की, डीसीपी, उत्तर पूर्वी दिल्ली

पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 सितंबर की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल, इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश आए दिन इस तरीके की वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद के डबल टंकी वाले रोड पर डांसिंग कार के साथ हुड़दंगई, वीडियो वायरल
  2. Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
Last Updated : Sep 18, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.