नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए गलत प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार दानिश के परिजनों ने उसे बेकसूर बताया है.
पढ़ाई के साथ मोबाइल शॉप चलाता था दानिश
दानिश की मां का कहना है कि वह त्रिलोकपुरी में मोबाइल शॉप चलाता है. साथ ही गाजियाबाद के एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है.
सीएए के प्रदर्शन कराने से संबंध नहीं
हालांकि दानिश की मां ने यह जरूर माना कि वह पीएफआई से जुड़ा था, लेकिन उसका सीएए के खिलाफ हो रहें प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है. दानिश की मां का कहना है कि वह सिर्फ एक बार चंदा कर शाहीन बाग में सीएए का विरोध कर रहे लोगों के लिए खाना लेकर गया है. इसके अलावा उसका सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से उसका संबंध नहीं है.
बता दें कि दानिश त्रिलोकपुरी के 27 ब्लॉक का रहने वाला है. घर के पास ही उसका मोबाइल शॉप है.