ETV Bharat / state

विधायक अब्दुल रहमान ने ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया - seelampur

विधायक अब्दुल रहमान ने सीलमपुर में नागरिकों को साथ लेकर ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. जिस ऋषि कर्दम मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है. वो काफी समय से टूटा हुए था, रोड पर जगह जगह गड्ढे हैं. रोड की खराब स्थिति की वजह से बारिश के दिनों में इस रोड पर जगह-जगह जलभराव की समस्या से भी इलाके के लोगों को दोचार होना पड़ता है.

MLA abdul rehman
विधायक अब्दुल रहमान
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: विधायक अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे. विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि बजट न होने के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल ने इलाके के विकास के लिए पर्याप्त फंड मुहैया कराया है. विधानसभा क्षेत्र का पूरी तरह से विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, क्षेत्र की जनता के लिए वो चौबीस घंटे उपलब्ध हैं.

ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लॉकडाउन के बाद से धीमी पड़ी विकास कार्यों की रफ्तार ने भी तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को विधायक अब्दुल रहमान ने इलाके के जिम्मेदार नागरिकों को साथ लेकर ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

अपनी समस्या लेकर विधायक कार्यालय आए नागरिक


इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इलाके के लोगों के प्यार से ही वो एमएलए बने हैं. ऐसे में ये उनका फर्ज है कि वो क्षेत्र का समुचित विकास कार्य और लोगों की हर समस्या का समाधान करें.

उन्होंने कहा कि वो लोगों के काम के लिए चौबीस घंटे मौजूद हैं. ऐसे में कोई भी अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय आ सकता है. जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा. विधानसभा का विकास ही उनकी प्राथमिकताओं में है उन्हें इलाके के लोगों का सहयोग चाहिए होगा. तभी वो क्षेत्र का जल्द से जल्द विकास कर सकते हैं.

लंबे समय से खस्ता हाल था मार्ग

जिस ऋषि कर्दम मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है. वो काफी समय से टूटा हुए था, रोड पर जगह जगह गड्ढे हैं. इलाके के लोगों का मानना है कि ई-रिक्शा के साथ ही इस रोड पर छोटे हाथी, टैंपो और दूसरी गाडियां आ जाती है. जिसकी वजह से रोड टूटा हुआ है.

ट्रांसफार्मर के पास की रोड पर गड्ढे भरे पड़े हैं. इसके अलावा ब्रह्मपुरी की साइड से रोड से घुसते समय सड़क बहुत ज्यादा खराब है. जिसकी वजह से बारिश के दिनों में इस रोड पर जगह-जगह जलभराव की समस्या से भी इलाके के लोगों को दोचार होना पड़ता है.

'लॉकडाउन में रुके काम अब होंगे शुरू'

विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि जैसा की सबको मालूम है कि कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से पूरी दिल्ली में विकास कार्य पूरी तरह से रुके हुए थे. अब दोबारा से विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें उम्मीद है कि इलाके का कोई भी काम वो रुकने नहीं देंगे, इसके लिए उन्हें जितनी भी कोशिश करनी पड़ेगी वो करेंगे.

इस मौके पर उनके साथ सीलमपुर विधानसभा अध्यक्ष इमरान हसन, पूर्व निगम पार्षद आसमा रहमान,हाजी शफीक कुरैशी, हाजी शानू, फहीम खान, अमानुल्लाह, समेत आसपास के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

नई दिल्ली: विधायक अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे. विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि बजट न होने के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल ने इलाके के विकास के लिए पर्याप्त फंड मुहैया कराया है. विधानसभा क्षेत्र का पूरी तरह से विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, क्षेत्र की जनता के लिए वो चौबीस घंटे उपलब्ध हैं.

ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लॉकडाउन के बाद से धीमी पड़ी विकास कार्यों की रफ्तार ने भी तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को विधायक अब्दुल रहमान ने इलाके के जिम्मेदार नागरिकों को साथ लेकर ऋषि कर्दम मार्ग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

अपनी समस्या लेकर विधायक कार्यालय आए नागरिक


इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इलाके के लोगों के प्यार से ही वो एमएलए बने हैं. ऐसे में ये उनका फर्ज है कि वो क्षेत्र का समुचित विकास कार्य और लोगों की हर समस्या का समाधान करें.

उन्होंने कहा कि वो लोगों के काम के लिए चौबीस घंटे मौजूद हैं. ऐसे में कोई भी अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय आ सकता है. जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा. विधानसभा का विकास ही उनकी प्राथमिकताओं में है उन्हें इलाके के लोगों का सहयोग चाहिए होगा. तभी वो क्षेत्र का जल्द से जल्द विकास कर सकते हैं.

लंबे समय से खस्ता हाल था मार्ग

जिस ऋषि कर्दम मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है. वो काफी समय से टूटा हुए था, रोड पर जगह जगह गड्ढे हैं. इलाके के लोगों का मानना है कि ई-रिक्शा के साथ ही इस रोड पर छोटे हाथी, टैंपो और दूसरी गाडियां आ जाती है. जिसकी वजह से रोड टूटा हुआ है.

ट्रांसफार्मर के पास की रोड पर गड्ढे भरे पड़े हैं. इसके अलावा ब्रह्मपुरी की साइड से रोड से घुसते समय सड़क बहुत ज्यादा खराब है. जिसकी वजह से बारिश के दिनों में इस रोड पर जगह-जगह जलभराव की समस्या से भी इलाके के लोगों को दोचार होना पड़ता है.

'लॉकडाउन में रुके काम अब होंगे शुरू'

विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि जैसा की सबको मालूम है कि कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से पूरी दिल्ली में विकास कार्य पूरी तरह से रुके हुए थे. अब दोबारा से विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें उम्मीद है कि इलाके का कोई भी काम वो रुकने नहीं देंगे, इसके लिए उन्हें जितनी भी कोशिश करनी पड़ेगी वो करेंगे.

इस मौके पर उनके साथ सीलमपुर विधानसभा अध्यक्ष इमरान हसन, पूर्व निगम पार्षद आसमा रहमान,हाजी शफीक कुरैशी, हाजी शानू, फहीम खान, अमानुल्लाह, समेत आसपास के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.