नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घर में घुसे लुटेरों ने मकान मालिक और उनकी 63 वर्षीय मां को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था.
यह है पूरा मामला
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पवारिया ने बताया की कुछ दिन पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके के एक घर में घुसे लुटेरों ने मकान मालिक और उनकी 63 वर्षीय मां को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर इस लूट के वारदात को अंजाम दिया था.
मामले में पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार निवासी मोहम्मद चांद (30) और उसके साथियों उत्तर प्रदेश के लोनी निवासी जावेद (31) और सलीम (19) को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित से चांद ने लिया था कर्ज
पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 3.77 लाख रुपये नकद, चांदी के सिक्के और लूट के पैसे से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है. डीसीपी ने बताया की चांद पीड़ित परिवार का परिचित था और उसे घर में रखी नकदी और जेवरात के बारे में जानकारी थी. उसने पीड़ित से 10 लाख रुपये से अधिक का कर्ज लिया हुआ था और उस पर पैसे लौटाने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत सुनील शर्मा (39) के घर में पांच लोग उस समय घुस गए जब वह और उनकी मां अकेले थे. बदमाशों ने सुनील और उनकी मां को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया और घर से करीब 14.25 लाख रुपये नकद, करीब 400 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर और एक मोबाइल फोन लूट लिया.
डीसीपी क्राइम राकेश पवेरिया ने कहा कि पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के हापुड़ और लोनी में छापेमारी की.
उन्होंने कहा,' हमें आज सूचना मिली कि आरोपी लूटी गई रकम के साथ चांद बाग इलाके में एकत्र होंगे और इसके बाद उत्तर प्रदेश फरार हो जाएंगे. हमारी टीम ने वजीराबाद रोड के पास चांद बाग में जाल बिछाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.