नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के थाना मयूर विहार के अंतर्गत एक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने 8 साल के मासूम को कुचल दिया. जिसके बाद खुद ही उसे अपनी गाड़ी में उठाकर इलाज कराने के बहाने ले गया. लेकिन रास्ते में ही आरोपी ड्राइवर ने बच्चे को नाले के पास बने कूड़ेदान में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने 4 दिन बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने की देरी से कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पीड़ित जुम्मन का परिवार यमुना खादर में झुग्गी में रहता है. पीड़ित जुम्मन ने बताया कि उसका बेटा गफ्फार जिसकी उम्र 8 वर्ष है, 5 जून को घर के पास ही खेल रहा था. शाम तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिवार पूरी रात बच्चे को खोजता रहा. लेकिन बच्चे का कोई भी अता पता नहीं चला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने देरी से कार्रवाई की. अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो हो सकता था कि आज मासूम जिंदा होता.
पास की झूग्गी में रहता है आरोपी
पीड़ित परिवार का कहना है कि अपने स्तर पर ही हमने बच्चे का पता लगाया. बाद में पुलिस की मदद मिली, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर मदन को पकड़ा गया. मदन पास की ही झुग्गी में रहता है और किराए पर ड्राइवरी का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने मदन को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे के शव को बरामद कर लिया है.
आरोपी या दरिंदा ?
एक बड़ी बात ये है कि अगर पुलिस मामले में तत्परता बरती तो हो सकता था कि आरोपी ड्राइवर समय से गिरफ्तार होता और बच्चे की भी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन आरोपी मदन इतना दरिंदा निकला कि पहले बच्चे को पिकअप गाड़ी से कुचला और फिर इलाज कराने के बहाने घायल बच्चे को तड़पता हुआ कूड़े के ढेर में फेंक दिया.