नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. बताया जा रहा है कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के प्लास्टिक के खिलौने बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है. इसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहोल बन गया है. रात करीब 11:00 बजे आग लगी थी. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-5 की एक फैक्ट्री में लगी है. रात करीब 11:00 बजे आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. आग पर अभी पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है. इस दौरान फैक्ट्री का गेट गिरने के चलते पांच दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पांचों घायल दमकल कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक खिलौना बनाने की फैक्ट्री में भारी संख्या में प्लास्टिक और केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है. आसपास की फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है. क्योंकि आसपास की फैक्ट्री में भी आग लगने का खतरा है. फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, दीवारें गिर रही है. जिससे दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है. फिलहाल आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है.
ये भी पढ़ें : सोनिया विहार: ब्लीचिंग पाउडर गोदाम में लगी भयानक आग, दमकल ने पाया काबू