नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) जैसे कानूनों के खिलाफ रविवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद का असर पूरी तरह से मुस्लिम बहुल्य इलाकों में देखने को मिला. इन इलाकों में छोटे-बड़े बाजार, यहां तक कि गली कूंचे की दुकानें भी पूरी तरह से बंद दिखाई दीं. दुकानदारों का साफ कहना था कि सरकार को इन काले कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, नहीं तो उनका यह आंदोलन ऐसे ही देशभर में चलता रहेगा.
इन इलाकों मे दिखा बंद का असर
रविवार को भारत बंद के चलते यमुनापार के मुस्लिम इलाकों में बंद का असर देखने को मिला. इस बंद का प्रभाव खासतौर से सीलमपुर, जाफराबाद, चौहान बांगर, इंदिरा चौक, मरकजी चौक, मटके वाली गली, ब्रहमपुरी, गौतमपुरी, मौजपुर, विजय मौहल्ला, उस्मानपुर, कर्दमपुरी, न्यू कर्दमपुरी, मुस्तफाबाद,चांदबाग, शिव विहार पुलिया समेत सभी इलाकों में बाजार, दुकान और दूसरे प्रतिष्ठान में देखने को मिला. इस तरह लोगों ने सरकार को इस कानून को वापस लेने की मांग की हैं.