नई दिल्ली: देशभर में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन अब इसके समर्थन में भी लोग सामने आने लगे हैं. दिल्ली के सराय जुलेना गांव में लोगों ने CAA और NRC के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और मार्च निकाला.
साथ ही 15 दिसंबर को हुई हिंसा के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
CAA धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों के लिए
सराय जुलेना गांव के लोग जामिया में CAA और NRC को लेकर बीते रविवार को हुए हिंसा में सरकारी बसों और प्राइवेट लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार करने की भी मांग की.
CAA के समर्थन में बीजेपी नेता राजपाल सिंह के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि CAA धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों के लिए है.