नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से संबंधित 10 सवाल पूछे हैं. महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने की व्यवहारिकता पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर दिल्ली सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.
मनोज तिवारी ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा को चुनावी घोषणा करार देते हुए कहा है कि दिल्ली में बसों की कमी से टैक्सी और ऑटो की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. केजरीवाल दिल्ली के नागरिकों से दो हजार करोड़ सेस टैक्स के रूप में वसूलते हैं, लेकिन वो पैसा कहां खर्च होता है इसका कोई ब्यौरा किसी को नहीं देते.
'दिल्ली में बसों की संख्या कितनी है'
उन्होंने पत्र लिखकर सरकार से पूछा है कि 10 फरवरी 2015 को दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों की संख्या कितनी थी और यह संख्या कितनी रह गई है. उन्होंने कहा दिल्ली की लो फ्लोर बसें 10 साल पुरानी हो गई हैं, इनके रखरखाव में सरकार कितने पैसे खर्च कर रही है. यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
तिवारी ने पूछा है कि 2014 से आज तक दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर तीनों नगर निगमों से दिल्ली सरकार को कितना सेस मिलता है. दिल्ली सरकार ने इन पैसों का कहां इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने सरकार से पूछा है कि उन्होंने महिलाओं के लिए कितनी बसें चलाई हैं.
प्रदूषण की रोकथाम को लेकर भी सवाल
टैक्स के रूप में दिल्ली के लोगों द्वारा मोटी रकम वसूली जाती है. दिल्ली सरकार ने धूल और वाहनों से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए है. इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जानी चाहिए.