नई दिल्ली: सांसद आपके द्वार में मनोज तिवारी ने मुस्तफाबाद के लोगों की समस्याएं सुनीं. कार्यक्रम में आए सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शेरपुर चौक से दयालपुर तक जर्जर करावल नगर रोड का मामला उठाया तो सांसद मनोज तिवारी ने तुरंत नगर निगम के आयुक्त से बात कर इसके समाधान का अनुरोध किया. इसके अलावा भजनपुरा चौक से लेकर शेरपुर चौक तक करावल नगर रोड पर अतिक्रमण, पानी निकासी की व्यवस्था और पेयजल किल्लत से संबंधित समस्याओं को संसद के समक्ष रखा.
खजूरी चौक से दिल्ली पुलिस कैंप तक खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मामला भी लाेगाें ने उठाया. कुछ अभिभावकों ने तुक्मीरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों के आतंक के चलते एक समुदाय विशेष के छात्रों के पलायन का मामला उठाया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता चौधरी सुग्रीव सिंह ने किया. इस अवसर पर वीरेंद्र खंडेलवाल, विकास त्यागी, आरडी शर्मा, विधायक जगदीश प्रधान, पूर्व निगम पार्षद पुनीत शर्मा, अरुण भाटी और मंडल अध्यक्ष संजय चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः मनोज तिवारी ने किया खजूर पार्क का किया लोकार्पण, महिलाओं को बांटे फ्री सैनिटरी नैपकिन
जनसुनवाई के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद आपके द्वार अभियान चलाकर घर घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनने का प्रयास कर रहा हूं. उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया की जन सुनवाई के दौरान सामने आने वाली समस्याएं अधिकतर दिल्ली सरकार और उससे जुड़े प्रशासनिक व्यवस्था से संबंधित शिकायतें हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि केजरीवाल सरकार के उदासीन रवैया से दिल्ली के लोग खासे परेशान हैं. उन्हाेंने कहा कि सांसद होने के नाते इसका समाधान कराना उनका दायित्व है. जनसुनवाई का यह सिलसिला हर वार्ड तक जाएगा.