नई दिल्ली: जहां एक तरफ देश में लॉकडाउन है. वहीं सफाई कर्मचारी, पुलिस और डॉक्टर दिन-रात देश की सेवा में लगे हुए हैं. इसी क्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में जाकर सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बताया कि आप देश के सच्चे योद्धा है और आपकी मेहनत से देश कोरोना का युद्ध अवश्य जीतेगा.
स्वयं किया दुकानों को सैनिटाइज
जब सफाई कर्मचारी कृष्णा नगर की दुकानों को सैनिटाइज कर रहे थे तो, मनोज तिवारी ने उनसे सैनिटाइज की मशीन ली एवं स्वयं सैनिटाइज करने लग गए. इससे सफाई कर्मचारी काफी खुश दिखे. मनोज तिवारी ने कहा कि कोई भी काम बड़ा छोटा नहीं होता है और उनके द्वारा सैनिटाइज करने से उन्हें उम्मीद है कि सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा.
इस मौके पर मनोज तिवारी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन एवं कृष्णा नगर के निगम पार्षद संदीप कपूर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा निगम सड़कों पर है. गलियों से कूड़ा उठाया जा रहा है. एमसीडी के टैंकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.