नई दिल्ली: बारिश के बाद राजधानी दिल्ली की कई सड़कें बदहाल हो गई हैं. सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क दिखाई ये समझ में नहीं आता. इन गड्ढ़ों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो जा रहे हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क कई महीनों से बदहाल है लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
राजधानी दिल्ली में कई सड़कों की हालत बारिश होने के बाद बद से बदतर हो गई है. ये सड़कें पैदल चलने लायक भी नहीं बची हैं. इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देख कर लगा सकते हैं. ये नजारा है उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क का. आप देख सकते हैं कि इस बदहाल सड़क से होकर वाहनों का गुजरना जारी है. वाहन किसी तरह से धीरे-धीरे अपना सफर तय कर रहे हैंं. इस सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि आए दिन इनमें कोई न कोई वाहन चालक या पैदल व्यक्ति गिर कर घायल हो जाता है. सड़क पर बारिश का पानी भरने से हालत और बदतर हो जाती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या चार-पांच महीने से बनी हुई है. बारिश के समय इस सड़क की हालत और खराब हो जाती है. वाहन चालकों को पानी की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं देते और वे इनमें अपने वाहन के साथ गिर कर चोटिल हो जाते हैं. इनमें गिरकर कई लोगों के हाथ-पैर भी टूट चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क दिल्ली और यूपी की सीमा को जोड़ती है. यह सड़क लोनी और दिल्ली की सीमा को जोड़ती है. इस सड़क से होकर वाहन बागपत, बड़ौत, सहारनपुर, मेरठ आदि रास्ते को जाते हैं. यह रास्ता रात-दिन चलता है लेकिन स्थानीय नेताओं व प्रशासन का इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं है. लोगों के लिए इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: बुराड़ीः आधा दर्जन गांव और दर्जनों कॉलोनियों को NH से जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल