नई दिल्ली: नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (एससीटीडी), रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा), मुख्य सचिव व मंडलायुक्त के साथ मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में बैठक की. इस दौरान हाल ही में रेरा की ओर से दिल्ली में भवन निर्माण के संबंध में दिए गए आदेश के बाद लोगों को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
उपराज्यपाल ने रेरा के अधिकारियों से इस संबंध में दोबारा विचार करने को भी कहा है. संपत्तियों के खरीद या बिक्री के बाद पंजीकरण, लोगों को आ रही समस्याओं आदि के बारे में अधिकारियों से उपराज्यपाल की गहन बात हुई. उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने को कहा. हाल में रेरा ने 50 से 250 मीटर जमीन पर सिर्फ तीन मंजिला भवन और सिर्फ चार यूनिट ही बनाने का आदेश दिया था. इसको लेकर दिल्ली के लोगों में असमंजस और नाराजगी है. दिल्ली में बड़ी संख्या में ऐसे 50 मीटर के प्लाट हैं, जिन पर चार मंजिला भवन का निर्माण है. 350 मीटर के प्लाट पर पांच मंजिल तक निर्माण हुए हैं.
बैठक में LG रेरा के हालिया आदेश के बाद दिल्ली के लोगों को होने वाली समस्याओं और जन प्रतिनिधियों सांसदों, विधायकों, नगर निगम पार्षदों और नागरिक समाज संगठनों के लोगों से मिलने वाली शिकायतों पर चर्चा की गई. संपत्तियों के क्रय और विक्रय के बाद पंजीकरण के संबंध में भी विस्तृत बात हुई. साथ ही उन्होंने रेरा से आदेश पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में चल सकते हैं BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन, ग्रैप-3 की पाबंदियां हटी