नई दिल्ली: बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं कई इलाकों में सीवर का पानी सड़क पर आ गया था. इसी बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड 53 ई के गंगा विहार इलाके में सीवर के पानी की वजह से जमीन नीचे धंस गई थी.
सड़क के धंसने से राहगीरों को वहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं रात के समय हादसे होने की आशंका भी बनी हुई थी. जिसे लेकर स्थानीय निगम पार्षद से शिकायत के बाद उसे तुरतं ठीक कराया है.
पार्षदा निर्मला कुमारी बताती हैं कि क्षेत्र से मिलने वाली हर समस्या को जल्द से जल्द निपटाने के लिए हम प्रयासरत रहते हैं और हमें जैसे ही शिकायत मिली, हमने उस शिकायत को दूर किया और जाल लगवाकर रास्ते को सुगम बनाया. अब यहां से निकलने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.