नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत खजूरी वार्ड में सड़क का पुनः निर्माण का शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से 'आप' नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने किया. 70 लाख रुपये की लागत से सड़क का पुनः निर्माण किया जाएगा.
क्षेत्रीय निगम पार्षद का कहना लॉकडाउन के कारण जिन गलियों का निर्माण अधूरा रह गया था, उनका भी निर्माण जल्द चालू कर दिया जाएगा. सड़क की हालात काफी खराब थी, जिसके कारण खजूरी वार्ड के निगम पार्षद मनोज त्यागी ने केजरीवाल से फंड की गुहार लगाई थी.
पार्षद और एमसीडी में विपक्ष के नेता मनोज त्यागी ने बताया कि यह सड़क करीब 1 किलोमीटर लंबी है. मेन मार्केट होने कारण सड़क की स्थिति बेहद खराब की. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में सड़क का निर्माण किया गया था. सड़क पूरी तरह से टूट गई थी और गड्ढे बन गए थे.
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और मार्केट के लोग इस सड़क से परेशान थे. जिसके कारण सड़क का निर्माण जल्द चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खजूरी वार्ड में जो भी गलियां अधूरी रह गई थी, उन गलियों का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.