नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर के सरकारी स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच हुआ झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. बताया जा रहा है कि नवमी के दो बच्चों के बीच में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इन दोनों के बीच हुआ झगड़ा मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया. इस चाकूबाजी में एक बच्चे को कई चाकू लगे, जिससे उसकी हालत गंभीर है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि दिल्ली में स्कूली बच्चों के बीच चाकूबाजी और मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी जैसे इलाकों में भी इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है. आसपास के लोगों का कहना है कि इस स्कूल के छात्र-छात्राएं लगभग हर रोज लड़ाई करते हुए स्कूल से बाहर निकलते हैं. इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है. उनके बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है. फिलहाल स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक लड़के को पकड़ लिया है. जबकि दूसरा फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से चोरी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले भलस्वा थाना इलाके से एक बच्ची को अनजान लोगों ने बुधवार को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया था. पूरी रात बच्ची को परिजन उसको तलाश करते रहे. रात 11 बजे उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे परिवार के पास फोन आया कि बच्ची भलस्वा झील के पास पाई गई है और उसकी हालत नाजुक है. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें : लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील