नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ईटीवी भारत की टीम लगातार '70 विधानसभा 70 मुद्दे' की सीरीज के तहत दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के अहम मुद्दों को जानने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम करावल नगर विधानसभा में पहुंची. यहां के लोगों ने को सड़क पर फैले कूडे़ के ढेर और खुले नालों के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है.
'सड़क पर फैली गंदगी मुख्य समस्या'
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि यूं तो करावल नगर विधानसभा में छोटी-बड़ी कई समस्याएं हैं. लेकिन अगर मुख्य समस्याओं की बात करें तो वो सड़क पर फैली गंदगी है. इसके समाधान के लिए कई बार स्थानीय पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को बताया गया है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक सड़क से कूड़े के ढेर को साफ नहीं किया जा सका है.
बदबू के कारण लोग परेशान
सड़क पर फैले कूड़े के कारण ही इस इलाके के कई सर्विस रोड भी बंद पड़े है. जिस कारण वाहन चालकों को घूम कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है. इतना ही नहीं सड़क पर फैले कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है. शिकायत करने पर सड़क की सफाई तो कराई जाती है. लेकिन उसके बाद कई कई महीनों तक यहां सड़कों पर कूड़ा बिखरा रहता है. जिस कारण इलाके के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
'खुले नाले में गिर कई बच्चों की हो चुकी है मौत'
बातचीत के दौरान करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि इलाके में कूड़े के ढेर के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है. इसके साथ-साथ खुले नाले के कारण भी इलाके के लोग परेशान हैं. आवासीय कॉलोनी के बगल से बहने वाले नाले को भी अब तक नही पाटा गया है. जिसके कारण कई बार पालतू पशु और छोटे बच्चे इसमें गिरकर अपनी जान गवा चुके हैं.
'फंड की वयवस्था के बावजूद नहीं पाटे गए नाले'
पूर्व विधायक मोहन बिष्ट द्वारा नाले को पाटने के लिए फंड की व्यवस्था की गई थी और थोड़ी दूर तक नाले को पाटा भी गया था. लेकिन वर्तमान विधायक कपिल मिश्रा द्वारा अब तक इसकी सुध नहीं ली गई है. जिस कारण नाले से उठने वाले बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.