नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर पुलिस ने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इससे लूट के मोबाइल खरीदने वाले खरीदार को भी पकड़ा है. इसकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. पुलिस का दावा है कि जो बाइक आरोपी से मिली है, आरोपी इसे किराए पर लेकर झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
सीसीटीवी से मिला सुराग
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 27 अक्तूबर को ज्योति नगर पुलिस को खबर मिली थी बाइक सवार किसी अज्ञात शख्स ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोकुलपुरी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनीत पांडेय, एसआई शुभम, हेड कांस्टेबल नसीम, कांस्टेबल रोहित, कौशल और सोनू की टीम तहकीकात में जुट गई. टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और अपराधियों की भी धरपकड़ के लिए भी छापेमारी की.
किसी और के नाम है रजिस्टर्ड
सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक की जांच पड़ताल की तो पता लगा कि बाइक किसी राहुल नाम के किशोर के नाम रजिस्टर्ड है. यह बात भी समाने आई कि उक्त बाइक विक्की उर्फ माईकल नाम के युवक के पास है पुलिस टीम उस ट्रेस करने में लग गई. 15 नवंबर को मिली एक सटीक सूचना के बाद ज्योति नगर थाने की क्रैक टीम ने कई जगहों पर दबिश देने के बाद आरोपी को उक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. माइकल ज्योति नगर और गोकुलपुरी के तीन मामलों में शमिल रहा है. इनकी गिरफ्तारी से ज्योति नगर और करावल नगर के सात मामलों का खुलासा हुआ है.
पूछताछ में किया खुलासा, किराए पर देता था बाइक
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए विक्की उर्फ माईकल ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली.उसने बताया कि वह लूटे गए मोबाइल फोन किसी संदीप नामक शख्स को बेचता है.विक्की की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खरीदार संदीप को भी अरेस्ट कर लिया.संदीप ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी अपाची बाइक को पैसों के लिए किराए पर देता है.
पुलिस ने इसकी निशानदेही पर दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
गलत आदतों की वजह से नौकरी से निकाला गया
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया 24 वर्षीय विक्की उर्फ माइकल जय प्रकाश नगर का रहने वाला है.आठवीं तक पधा लिखा माइकल गरीब परिवार से संबंध रखता है.वह करावल नगर की किसी फैक्ट्री में काम करता था,लेकिन गलत आदतों की वजह से उसे काम से निकाल दिया गया.काम छूटने की वजह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. माना जा रहा है कि जिस तरह से नौकरी छुटने के बाद यह लूटपाट कि घटनाओं को अंजाम देने लगा ऐसे में यह भी जरूरी है कि ऐसे नौजवानों पर भी नजर रखी जाए जिनकी नौकरी छूट गई हो, ताकि वह गलत संगत में पड़कर अपराध में शामिल न हो जाएं.