नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के आने के बाद से दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. इस फैसले को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की दिल्ली प्रदेश की बैठक में मदरसे खोले जाने की इजाजत समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही जमीयत दिल्ली की तरफ से यह एलान भी किया गया कि दिल्ली से महामारी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में जमीयत सरकार की मददगार बनेगी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मेन रोड स्थित बाबुल उलूम मदरसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जमीयत के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना दाउद अमीनी ने की, जबकि संचालन महासचिव मौलाना जावेद कासमी सिद्दीकी ने किया. बैठक की शुरुआत मौलाना रहमत उल्लाह सिद्दीकी की तिलावत ए कुरआन करीम और मौलाना आसिफ महमूद कासमी की नात से हुई.
बैठक में सबने रखी अपनी बात
बैठक में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से उलेमा और इमाम शामिल हुए, जिनमें मुफ्ती जकावत हुसैन कासमी शैखुल हदीस मदरसा अमीनिया कश्मीरी गेट, मौलाना अहसान उल्लाह कासमी, जमीयत उलेमा दिल्ली उपाध्यक्ष कारी अब्दुस समी, मौलाना आसिफ महमूद कासमी, सचिव कारी अहरार उल हक जौहर, जिलाध्यक्ष मुफ्ती डॉक्टर जावेद, मौलाना खलील कासमी, कारी इरशाद रहमानी ने भी अपने विचार रखे.
जमीयत के सक्रिय सदस्यों की सूची बनाने पर चर्चा
बैठक में मदरसों और वहां पढ़ाने वालों के मौजूदा हालात पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. साथ ही सभी लोगों ने इस पर सहमति जताई कि इन सभी की स्थिति को सुधारने की जो भी मुमकिन कोशिश की जा सके, वह की जानी चाहिए. जमीयत उलेमा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के साथ ही सभी से अपने-अपने इलाकों में जमीयत के सक्रिय सदस्यों की सूची बनाई जाए.
मदरसों में अगले साल की तैयारियां
मदरसों में पढ़ाई शुरू करने के सिलसिले में यह बात सामने आई कि अभी मौजूदा समय में मदरसों में फिलहाल पढ़ाई शुरू करने के हालात नहीं हैं, लेकिन बच्चों के दाखिले और दूसरी जरूरी चीजों को दुरुस्त करते हुए तैयारियां पूरी करने की जरूरत है.
सरकारी मुहिम में जमीयत बनेगी मददगार
बैठक में बोलते हुए मौलाना जावेद कासमी सिद्दीकी ने सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकों को लेकर सामने आने वाले नतीजों पर गौर करें, साथ ही यह भी कहा कि जमीयत उलेमा हिंद दिल्ली की टीम सरकार द्वारा शुरू कराए जाने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान सभी जगहों पर पूरी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:-बुराड़ी विधायक संजीव झा ने किया स्कूल का निरीक्षण
बैठक में कारी आसिफ मलिक, कारी अब्दुल्ला जामी, मौलाना रहमतुल्ला सिद्दीकी, मौलाना सुहैल,कारी शमून, कारी खलील मुजदददी, मास्टर निसार, मौलाना रोजुद्दीन, मौलाना ओवैस रशीदी बैठक में मौजूद रहे. अंत में मुफ्ती जकावत कासमी ने देश-दुनिया में अमन और चैन के लिए दुआ भी कराई.