ETV Bharat / state

2020 के आवेदकों को ही 2021 में भेजा जाए हज, जमीयत उलेमा की मांग - हज 2021

जमीयत उलेमा हिंद ने मांग की है कि इस साल नए सिरे से हज फार्म भरवाने के बजाए पिछले साल चुने गए आवेदकों में से ही हज 2021 के सफर पर भेजे जाएं. कोरोना के चलते साल 2020 में हज के लिए कोई भी नहीं जा पाया था.

Jamiat Ulama's demand for Haj 2021
जमीयत उलेमा की हज 2021 को लेकर मांग
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: जमीयत उलेमा हिंद ने हज 2021 के संबंध में कहा कि पिछले साल महामारी कोरोना की वजह से सऊदी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के चलते भारत से कोई भी हज के सफर पर नहीं जा सका. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मांग करते हुए कहा है कि इस साल नए सिरे से हज फार्म भरवाने के बजाए पिछले साल चुने गए आवेदकों में से ही हज 2021 के सफर पर भेजे जाएं.

जमीयत उलेमा की हज 2021 को लेकर मांग

पिछले साल के रजिस्ट्रेशन को दें प्राथमिकता

दिल्ली प्रदेश उपाध्याय मौलाना दाउद और महासचिव मौलाना जावेद ने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अब्बास नकवी से भी मिलेगा. जमीयत उलेमा हिंद दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना दाउद अमीनी ने कहा कि महामारी कि वजह से पिछले साल जो कुछ हुआ पूरी दुनिया ही उससे प्रभावित हुई. ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होने की वजह से किसी भी देश से आजमीन मुकद्दस हज के सफर पर नहीं पहुंचे, यहां तक कि सिर्फ चुनिंदा सऊदी नागरिक ही हज के सफर में शामिल हुए.

अब क्योंकि भारत से कोई भी यात्री हज के सफर पर नहीं गया, ऐसे में हज कमेटी ने सफर के लिए चुने गए सभी यात्रियों की फीस और पासपोर्ट वापस कर दिए गए. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के ऐलान के बाद हज के सफर पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मौलाना दाउद अमीनी ने कहा कि जमीयत यह मांग करती है कि नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करने के बजाए पिछले साल सलेक्ट किए आवेदकों में से ही लोगों की मुकद्दस हज के सफर पर जाने के लिए चुना जाए.

मुख्तार अब्बास नकवी से मिलेगा जमीयत का प्रतिनिधिमंडल

मौलाना जावेद सिद्दीकी ने भी कहा कि क्योंकि यह एक धार्मिक फरीजा है ऐसे में हर किसी की यह तमन्ना होती है कि वह मुकद्दस हज के सफर पर जाए और पिछले साल भारत से हज यात्रा मुल्तवी होने की वजह से आवेदकों को जमा धनराशि वापस लौटा दी गई थी.

उन्होंने कहा कि जमीयत मांग करती है कि इस साल उन्हीं आवेदकों में हज के सफर के लिए आवेदकों में से ही हज के सफर के लिए लोगों को चुना जाए. इसके लिए जल्द ही जमीयत का प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अब्बास नकवी से मिलेगा. कारी अहरार ने बताया कि इसके लिए देश के सभी राज्यों की हज कमेटियों को भी चिट्ठी लिखकर अपनी मांग से अवगत कराया जाएगा.

नई दिल्ली: जमीयत उलेमा हिंद ने हज 2021 के संबंध में कहा कि पिछले साल महामारी कोरोना की वजह से सऊदी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के चलते भारत से कोई भी हज के सफर पर नहीं जा सका. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मांग करते हुए कहा है कि इस साल नए सिरे से हज फार्म भरवाने के बजाए पिछले साल चुने गए आवेदकों में से ही हज 2021 के सफर पर भेजे जाएं.

जमीयत उलेमा की हज 2021 को लेकर मांग

पिछले साल के रजिस्ट्रेशन को दें प्राथमिकता

दिल्ली प्रदेश उपाध्याय मौलाना दाउद और महासचिव मौलाना जावेद ने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अब्बास नकवी से भी मिलेगा. जमीयत उलेमा हिंद दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना दाउद अमीनी ने कहा कि महामारी कि वजह से पिछले साल जो कुछ हुआ पूरी दुनिया ही उससे प्रभावित हुई. ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होने की वजह से किसी भी देश से आजमीन मुकद्दस हज के सफर पर नहीं पहुंचे, यहां तक कि सिर्फ चुनिंदा सऊदी नागरिक ही हज के सफर में शामिल हुए.

अब क्योंकि भारत से कोई भी यात्री हज के सफर पर नहीं गया, ऐसे में हज कमेटी ने सफर के लिए चुने गए सभी यात्रियों की फीस और पासपोर्ट वापस कर दिए गए. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के ऐलान के बाद हज के सफर पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मौलाना दाउद अमीनी ने कहा कि जमीयत यह मांग करती है कि नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करने के बजाए पिछले साल सलेक्ट किए आवेदकों में से ही लोगों की मुकद्दस हज के सफर पर जाने के लिए चुना जाए.

मुख्तार अब्बास नकवी से मिलेगा जमीयत का प्रतिनिधिमंडल

मौलाना जावेद सिद्दीकी ने भी कहा कि क्योंकि यह एक धार्मिक फरीजा है ऐसे में हर किसी की यह तमन्ना होती है कि वह मुकद्दस हज के सफर पर जाए और पिछले साल भारत से हज यात्रा मुल्तवी होने की वजह से आवेदकों को जमा धनराशि वापस लौटा दी गई थी.

उन्होंने कहा कि जमीयत मांग करती है कि इस साल उन्हीं आवेदकों में हज के सफर के लिए आवेदकों में से ही हज के सफर के लिए लोगों को चुना जाए. इसके लिए जल्द ही जमीयत का प्रतिनिधिमंडल मुख्तार अब्बास नकवी से मिलेगा. कारी अहरार ने बताया कि इसके लिए देश के सभी राज्यों की हज कमेटियों को भी चिट्ठी लिखकर अपनी मांग से अवगत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.