नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बाबरपुर की निगम पार्षद रेखा त्यागी ने नए साल के उपलक्ष्य में मौजपुर गांव वालों को हाईमास्ट लाइट का तोहफा दिया है. इलाके में 2 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से लाइटें लगी हैं. निगम पार्षद रेखा त्यागी ने लाइटों का उद्घाटन किया. लाइट लगने से स्थानीय लोगों में खुशी नजर आई.
निगम पार्षद ने लाइटों का उद्घाटन किया
निगम पार्षद ने नए साल के दिन हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन कर इलाके को रोशन किया. सुभाष मोहल्ला निगम पार्षद रेखा त्यागी ने मौजपुर गांव में 2 हाईमास्ट लाइट लाइटों का उद्घाटन किया. ये दोनों लाइटें स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के फंड से लगाई गई है.
गांव के लोगों में नजर आई खुशी
इस मौके पर मौजपुर गांव के निवासियों ने इकठ्ठे होकर विधायक और पार्षद रेखा त्यागी का धन्यवाद किया. इस मौके पर लोगों ने 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल', के साथ 'गोपाल राय जिन्दाबाद' और राज्यसभा सांसद एन.डी.गुप्ता जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाये. रेखा त्यागी ने भी विधायक गोपाल राय और राज्य सभा सांसद एन डी गुप्ता का आभार जताया.
आपकों बता दें कि 6 महीने पहले निगम पार्षद रेखा त्यागी ने सबसे पहले वार्ड में एलईडी लाइट लगवाई थी. इसी क्रम में अब उन्होंने दिल्ली के सभी वार्डो से पहले बाबरपुर विधानसभा के वार्ड-48 ई में सबसे पहले हाई मास्ट लाइटों को भी लगवाया है.
इस मौके पर पार्षद रेखा त्यागी के साथ वार्ड अध्यक्ष मुस्तकीम सैफी, वार्ड ग्रीवेंस सी.के. निराला, वार्ड ट्रेजरर मोबीन राजेश रईस इत्यादि लोग शामिल रहे.