ETV Bharat / state

नए साल का तोहफा, बाबरपुर वार्ड में लगी सबसे पहले हाईमास्ट लाइटें - आप सरकार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर स्थानीय 'आप' निगम पार्षद रेखा त्यागी ने लाइटों का उद्घाटन किया. सबसे पहले बाबरपुर वार्ड के मौजपुर गांव में हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं.

Councilor Rekha Tyagi
बाबरपुर वार्ड हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बाबरपुर की निगम पार्षद रेखा त्यागी ने नए साल के उपलक्ष्य में मौजपुर गांव वालों को हाईमास्ट लाइट का तोहफा दिया है. इलाके में 2 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से लाइटें लगी हैं. निगम पार्षद रेखा त्यागी ने लाइटों का उद्घाटन किया. लाइट लगने से स्थानीय लोगों में खुशी नजर आई.

हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन

निगम पार्षद ने लाइटों का उद्घाटन किया
निगम पार्षद ने नए साल के दिन हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन कर इलाके को रोशन किया. सुभाष मोहल्ला निगम पार्षद रेखा त्यागी ने मौजपुर गांव में 2 हाईमास्ट लाइट लाइटों का उद्घाटन किया. ये दोनों लाइटें स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के फंड से लगाई गई है.

गांव के लोगों में नजर आई खुशी
इस मौके पर मौजपुर गांव के निवासियों ने इकठ्ठे होकर विधायक और पार्षद रेखा त्यागी का धन्यवाद किया. इस मौके पर लोगों ने 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल', के साथ 'गोपाल राय जिन्दाबाद' और राज्यसभा सांसद एन.डी.गुप्ता जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाये. रेखा त्यागी ने भी विधायक गोपाल राय और राज्य सभा सांसद एन डी गुप्ता का आभार जताया.

आपकों बता दें कि 6 महीने पहले निगम पार्षद रेखा त्यागी ने सबसे पहले वार्ड में एलईडी लाइट लगवाई थी. इसी क्रम में अब उन्होंने दिल्ली के सभी वार्डो से पहले बाबरपुर विधानसभा के वार्ड-48 ई में सबसे पहले हाई मास्ट लाइटों को भी लगवाया है.

इस मौके पर पार्षद रेखा त्यागी के साथ वार्ड अध्यक्ष मुस्तकीम सैफी, वार्ड ग्रीवेंस सी.के. निराला, वार्ड ट्रेजरर मोबीन राजेश रईस इत्यादि लोग शामिल रहे.

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बाबरपुर की निगम पार्षद रेखा त्यागी ने नए साल के उपलक्ष्य में मौजपुर गांव वालों को हाईमास्ट लाइट का तोहफा दिया है. इलाके में 2 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से लाइटें लगी हैं. निगम पार्षद रेखा त्यागी ने लाइटों का उद्घाटन किया. लाइट लगने से स्थानीय लोगों में खुशी नजर आई.

हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन

निगम पार्षद ने लाइटों का उद्घाटन किया
निगम पार्षद ने नए साल के दिन हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन कर इलाके को रोशन किया. सुभाष मोहल्ला निगम पार्षद रेखा त्यागी ने मौजपुर गांव में 2 हाईमास्ट लाइट लाइटों का उद्घाटन किया. ये दोनों लाइटें स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के फंड से लगाई गई है.

गांव के लोगों में नजर आई खुशी
इस मौके पर मौजपुर गांव के निवासियों ने इकठ्ठे होकर विधायक और पार्षद रेखा त्यागी का धन्यवाद किया. इस मौके पर लोगों ने 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल', के साथ 'गोपाल राय जिन्दाबाद' और राज्यसभा सांसद एन.डी.गुप्ता जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाये. रेखा त्यागी ने भी विधायक गोपाल राय और राज्य सभा सांसद एन डी गुप्ता का आभार जताया.

आपकों बता दें कि 6 महीने पहले निगम पार्षद रेखा त्यागी ने सबसे पहले वार्ड में एलईडी लाइट लगवाई थी. इसी क्रम में अब उन्होंने दिल्ली के सभी वार्डो से पहले बाबरपुर विधानसभा के वार्ड-48 ई में सबसे पहले हाई मास्ट लाइटों को भी लगवाया है.

इस मौके पर पार्षद रेखा त्यागी के साथ वार्ड अध्यक्ष मुस्तकीम सैफी, वार्ड ग्रीवेंस सी.के. निराला, वार्ड ट्रेजरर मोबीन राजेश रईस इत्यादि लोग शामिल रहे.

Intro:Body:बाबरपुर की निगम पार्षद रेखा त्यागी ने नव वर्ष के उपलक्ष में मौजपुर गांव वालों को हास् मार्क लाइट का दिया तोहफा । दो हास मार्क लाइट का किया उद्घाटन आप कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से लगाई गई लाइटें क्षेत्रीय जनता ने आप निगम पार्षद रेखा त्यागी का किया धन्यवाद क्षेत्रीय जनता आई खुश नजरConclusion:एंकर/वी.ओ.-1

नववर्ष के दिन हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन कर इलाके को किया रोशन......सुभाष महौल्ला निगम पार्षद रेखा त्यागी ने मौजपुर गाँव मे दो हाई मास्ट लाइटों का उदघाटन किया...ये दोनों लाइटें स्थानीय विघायक एंव कैबनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय के फंड के लगाई गई है.... इस मौके पर मौजपुर गाव के निवासियों ने इकठ्ठे होकर विधायक एंव पार्षद रेखा त्यागी का बहुत बहुत धन्यवाद किया...इस मौके पर अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल...गोपाल राय जिन्दाबाद के साथ राज्य सभा सांसद एन.डी.गुप्ता जिन्दबाद के जमकर नारे लगाये....रेखा त्यागी ने भी विधायक गोपाल राय और राज्य सभा सांसद एन डी गुप्ता का आभार जताया.. क्षेत्र के लोगों में हाई मास्क लाइटों को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला... देखने वाली बात यह है कि निगम पार्षद रेखा त्यागी ने सबसे पहले वार्ड में एलईडी लाइट लगाकर पिछले 6 महीने पहले वार्ड को जगमगा दिया था.... इसी क्रम में दिल्ली के सभी वार्डो से पहले बाबरपुर विधानसभा के वार्ड 48 ई में सबसे पहले हाई मास्क लाइटो को वार्ड के अंदर लगवाने का काम किया.....

,,,,,बाबरपुर निगम पार्षद ने लोगों को दिया नववर्ष का तोहफा।
,,मौजपुर गांव में हास मार्क मार्क लाइट का गांव वालों को दिया तोहफा ।
,,,आप कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से दो हास्क मार्क लाइटों का किया उद्घाटन ।

बाइट।

रेखा त्यागी—पार्षद

,,,बाबरपुर के निगम पार्षद रेखा त्यागी ने गांव वालों को नववर्ष का दिया तोहफा ।

वी.ओ.-2

नववर्ष पर जहां लोग अनेक उपहार देकर एक-दूलरे को बंधाई देते है...वहीं निगम पार्षद रेखा त्यागी ने मौजपुर गांव की जनता को दो लाइटें लगवा कर नववर्ष पर अनोखा तोहफा दिया है... उनके साथ संगठन के साथ वार्ड अध्यक्ष मुस्तकीम सैफी वार्ड ग्रीवेंस सी.के. निराला वार्ड ट्रेजरर मोबीन राजेश रईस मोबाइल वाले भूरे सरफुद्दीन सावेज, नरेश चौधरी जितेंद्र चौधरी,नवीन चौधरी, महेंद्र रौतेला इत्यादि लोग शामिल रहे....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.