ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Mayor Shelly Oberoi

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा किया. वहां उन्होंने अधिकारियों को चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 4:15 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उनके साथ मेयर शैली ओबरॉय भी मौजूद रहीं. उन्होंने अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए कि वह 5 घरों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि मलेरिया विभाग घरों में चेकिंग के लिए आया है या नहीं.

राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ के चलते जलभराव की समस्या को देखते हुए दिल्ली नगर निगम हाई अलर्ट पर है. धीरे-धीरे बाढ़ का पानी राजधानी से उतरने लगा है लेकिन अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि बीमारियां पनपने का खतरा बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लोकनायक के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भरा पानी, 40 मरीज अस्पताल में किए गए शिफ्ट

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ के पानी उतरने के बाद अब दिल्ली वालों पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि का खतरा मडरा रहा है. जहां पर भी मच्छरों की ब्रीडिंग पाई जाएगी वहां जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑफिस आते- जाते समय कम से कम पांच घरों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर निगम का अधिकारी या कोई कर्मचारी चेकिंग करने पहुंचा है या नहीं. कहा कि लोग अपने आसपास जलभराव ना होने दें.

दिल्ली सरकार सुबह 10 बजे 10 सप्ताह तक अपना कैंपेनिंग दोबारा से स्टार्ट करेगी, जिससे दिल्ली में डेंगू, मलेरिया को कोई केस ना मिले. वहीं मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली में डेंगू, मलेरिया को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को लगातार सजग रहने की जरूरत है. इस दौरान दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय के साथ कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती एवं सीमापुरी विधानसभा के विधायक राजेंद्र पाल गौतम आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उनके साथ मेयर शैली ओबरॉय भी मौजूद रहीं. उन्होंने अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए कि वह 5 घरों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि मलेरिया विभाग घरों में चेकिंग के लिए आया है या नहीं.

राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ के चलते जलभराव की समस्या को देखते हुए दिल्ली नगर निगम हाई अलर्ट पर है. धीरे-धीरे बाढ़ का पानी राजधानी से उतरने लगा है लेकिन अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि बीमारियां पनपने का खतरा बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लोकनायक के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भरा पानी, 40 मरीज अस्पताल में किए गए शिफ्ट

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ के पानी उतरने के बाद अब दिल्ली वालों पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि का खतरा मडरा रहा है. जहां पर भी मच्छरों की ब्रीडिंग पाई जाएगी वहां जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑफिस आते- जाते समय कम से कम पांच घरों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर निगम का अधिकारी या कोई कर्मचारी चेकिंग करने पहुंचा है या नहीं. कहा कि लोग अपने आसपास जलभराव ना होने दें.

दिल्ली सरकार सुबह 10 बजे 10 सप्ताह तक अपना कैंपेनिंग दोबारा से स्टार्ट करेगी, जिससे दिल्ली में डेंगू, मलेरिया को कोई केस ना मिले. वहीं मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली में डेंगू, मलेरिया को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को लगातार सजग रहने की जरूरत है. इस दौरान दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय के साथ कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती एवं सीमापुरी विधानसभा के विधायक राजेंद्र पाल गौतम आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.