नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल अपनी मासूम बेटी को सालों से प्रताड़ित कर रहा था, उसे तरह-तरह की यातनाएं दे रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने पड़ोसी को अपनी आपबीती सुनाई. बच्ची की हालत देख कर पड़ोसी ने मामले की सूचना उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने को दी. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराया और आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि एक पिता पर अपनी 11 साल की बेटी से मारपीट करने का आरोप लगा है. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और जेजे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात है. फिलहाल वह परिवार के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाके के दुर्गापुरी एक्सटेंशन में रह रहा है.
बच्ची ने गुरुवार को पिता द्वारा पीटने की कॉल की थी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले गई. बच्ची के शरीर पर कई जगह पिटाई के निशान मिले हैं. मेडिकल जांच में बच्ची ने पिता पर उसे पीटने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों की मानें तो आरोपी अपनी बेटी को काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहा था. बच्ची के पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं. गुरुवार को जब बच्ची के माता-पिता घर में नहीं थे, वह पड़ोसी के घर पहुंची और उन्हें सारी बात बताई. पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता का एक छोटा भाई है. उसकी सही तरीके से देखरेख को लेकर पिता उसके साथ मारपीट करते थे.
आरोपी दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची की मां भी रेलवे पुलिस में कांस्टेबल है. पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: महिला पायलट के पति को कोर्ट ने भेजा तिहाड़, कपल की पिटाई के आरोप में 3 गिरफ्तार