नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज हिंसाग्रस्त लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के अधिकारी और मुस्तफाबाद के विधायक हाजी युनुस भी थे.
गोपाल राय ने राहत शिविर में मौजूद हिंसा प्रभावित लोगों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
लोगों को दिया आश्वासन
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के साथ मुस्तफाबाद के विधायक हाजी युनुस भी मौजूद रहे. हाजी युनुस ने उन्हें बताया कि शिविर में अभी और भी जरूरी चीजों की जरूरत है, ताकि हिंसा प्रभावित लोगों को जीवन यापन में कोई दिक्कत न हो. गोपाल राय ने आश्वासन दिया कि वो इन शिविरों में दी जाने वाली राहत में कोई कमी नहीं आने देंगे.
लगातार कर रहे हैं दौरा
बता दें कि कैबिनेट मंत्री गोपाल राय लगातार हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को भी आश्वस्त कर रहे हैं कि किसी को भी सरकारी मदद में कोई परेशानी नहीं होगी.