ETV Bharat / state

गोकुलपुरी पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार, चोरी के छह दोपहिया वाहन बरामद - Gokulpuri police

Two notorious auto lifters arrested: गोकुलपुरी पुलिस ने भागीरथी विहार इलाके से दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के छह दोपहिया वाहन बरामद किये गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली कि गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने भागीरथी विहार से इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर्स की निशानदेही पर 6 दो पहिया वाहन बरामद हुआ है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू मुस्तफाबाद निवासी शाहिद(28) और भागीरथी विहार निवासी आकिल(23) के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 14 नवंबर को भागीरथी विहार में रहने वाले एक शख्स ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. गोकलपुरी थाना के एसएचओ प्रवीण कुमार और गोकलपुरी के एसीपी अभिषेक गुप्ता की देखरेख में टीम ने जांच शुरू की. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और ऑटो-चोरी के अन्य मामलों में भी अपनी भागीदारी का खुलासा किया. वे पहले लूट, स्नैचिंग, चोरी और एनडीपीएस अधिनियम के कई मामलों में शामिल पाए गए. उनकी निशानदेही पर विभिन्न थानों के क्षेत्र से चोरी किए गए छह दोपहिया वाहन ( 5 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी) बरामद किए गए. वे इन चोरी के वाहनों को सुनसान स्थानों पर पार्क करते थे और बाद में उसे ग्राहकों को बेच देते थे ताकि आसानी से पैसा कमाया जा सके और ड्रग्स / शराब की लत को पूरा किया जा सके. इसके अलावा पुलिस अन्य मामलों में उनकी संभावित संलिप्तता का भी पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें: Theft in Ghaziabad: गाजियाबाद के मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली कि गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने भागीरथी विहार से इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर्स की निशानदेही पर 6 दो पहिया वाहन बरामद हुआ है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू मुस्तफाबाद निवासी शाहिद(28) और भागीरथी विहार निवासी आकिल(23) के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 14 नवंबर को भागीरथी विहार में रहने वाले एक शख्स ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. गोकलपुरी थाना के एसएचओ प्रवीण कुमार और गोकलपुरी के एसीपी अभिषेक गुप्ता की देखरेख में टीम ने जांच शुरू की. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और ऑटो-चोरी के अन्य मामलों में भी अपनी भागीदारी का खुलासा किया. वे पहले लूट, स्नैचिंग, चोरी और एनडीपीएस अधिनियम के कई मामलों में शामिल पाए गए. उनकी निशानदेही पर विभिन्न थानों के क्षेत्र से चोरी किए गए छह दोपहिया वाहन ( 5 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी) बरामद किए गए. वे इन चोरी के वाहनों को सुनसान स्थानों पर पार्क करते थे और बाद में उसे ग्राहकों को बेच देते थे ताकि आसानी से पैसा कमाया जा सके और ड्रग्स / शराब की लत को पूरा किया जा सके. इसके अलावा पुलिस अन्य मामलों में उनकी संभावित संलिप्तता का भी पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें: Theft in Ghaziabad: गाजियाबाद के मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.